ETV Bharat / city

Jodhpur Audi Car Accident: ऑडी कार दुर्घटना में हुई दूसरी मौत, फारुख ने एमडीएम में तोड़ा दम - Jeevan Jyoti Hospital

14 अक्टूबर 2021 को जोधपुर में एक ऑडी कार (Jodhpur Audi car Accident) की टक्कर से कई लोग घायल हो गए थे. इस दुर्घटना में एक स्कूटी सवार शख्स की मौत हो गई थी जबकि एक दूसरे शख्स फारूक (Victim Farooq) ने 12 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आरोप है कि ऑडी कार (Audi Car) एक पुलिस अधिकारी का बेटा चला रहा था.

Jodhpur Audi Car Accident
: ऑडी कार दुर्घटना में हुई दूसरी मौत
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 11:25 AM IST

जोधपुर: करीब 12 दिन पहले हाउसिंग बोर्ड (Housing Board) थाना क्षेत्र में देर रात को एक लग्जरी कार (Luxury Car ) से हुई दुर्घटना (Jodhpur Audi car Accident) में घायल एक और व्यक्ति की आज मथुरादास माथुर अस्पताल (MDM Hospital) में मृत्यु हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया परिजनों की मांग है कि इस घटना से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की जाए.

क्या है Jodhpur Audi car Accident?

14 अक्टूबर की रात को थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति अस्पताल (Jeevan Jyoti Hospital) के पास एक ऑडी कार तेज गति से निकली और उसने एक ठेला चालक, स्कूटी चालक सहित कई लोगों को घायल कर दिया. इस कार को कुड़ी भगतासनी थाना के पूर्व थानाधिकारी जुल्फिकार अली का पुत्र व उसके दोस्त चला रहे थे.

इस घटना में एक्टिवा सवार सदाकत अली की मौत हो गई. जबकि फारूक को घायल होने अस्पताल मैं भर्ती करवाया गया था उपचार के दौरान फारूक ने आज दम तोड़ दिया. इस प्रखंड के बाद जो एफ आई आर दर्ज की गई उसमें कार चालक का नाम नहीं लिखा गया सिर्फ ऑडी कार चालक लिखा गया इसके बाद से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.

हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के अनुसार चालक व उसके साथियों ने शराब नही पी रखी थी. घटना के बाद थाने लाए गए तीनों युवकों को छोड़ दिया गया जिसको लेकर अभी तक लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-भरतपुर: 8 फीट गहरे गड्ढे में गिरी बाल वाहिनी, ग्रामीणों ने 16 बच्चों को निकाला सुरक्षित बाहर

भयानक था हादसा

जीवन ज्योति अस्पताल (Jeevan Jyoti Hospital) के पास हुई इस घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता था कि बाइक और एक्टिवा चकनाचूर हो गए. धमाका इतना तेज हुआ था कि ऑडी के एयर बैग भी खुल गए. कार सवार युवक भागने लगे तो लोगों ने पकड़ लिया था. लेकिन उनके विरुद्ध नामजद मामला दर्ज नही किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस निरीक्षक का पुत्र नाबालिग था जिसके चलते इससे परहेज किया गया.

जोधपुर: करीब 12 दिन पहले हाउसिंग बोर्ड (Housing Board) थाना क्षेत्र में देर रात को एक लग्जरी कार (Luxury Car ) से हुई दुर्घटना (Jodhpur Audi car Accident) में घायल एक और व्यक्ति की आज मथुरादास माथुर अस्पताल (MDM Hospital) में मृत्यु हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया परिजनों की मांग है कि इस घटना से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की जाए.

क्या है Jodhpur Audi car Accident?

14 अक्टूबर की रात को थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति अस्पताल (Jeevan Jyoti Hospital) के पास एक ऑडी कार तेज गति से निकली और उसने एक ठेला चालक, स्कूटी चालक सहित कई लोगों को घायल कर दिया. इस कार को कुड़ी भगतासनी थाना के पूर्व थानाधिकारी जुल्फिकार अली का पुत्र व उसके दोस्त चला रहे थे.

इस घटना में एक्टिवा सवार सदाकत अली की मौत हो गई. जबकि फारूक को घायल होने अस्पताल मैं भर्ती करवाया गया था उपचार के दौरान फारूक ने आज दम तोड़ दिया. इस प्रखंड के बाद जो एफ आई आर दर्ज की गई उसमें कार चालक का नाम नहीं लिखा गया सिर्फ ऑडी कार चालक लिखा गया इसके बाद से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.

हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के अनुसार चालक व उसके साथियों ने शराब नही पी रखी थी. घटना के बाद थाने लाए गए तीनों युवकों को छोड़ दिया गया जिसको लेकर अभी तक लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-भरतपुर: 8 फीट गहरे गड्ढे में गिरी बाल वाहिनी, ग्रामीणों ने 16 बच्चों को निकाला सुरक्षित बाहर

भयानक था हादसा

जीवन ज्योति अस्पताल (Jeevan Jyoti Hospital) के पास हुई इस घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता था कि बाइक और एक्टिवा चकनाचूर हो गए. धमाका इतना तेज हुआ था कि ऑडी के एयर बैग भी खुल गए. कार सवार युवक भागने लगे तो लोगों ने पकड़ लिया था. लेकिन उनके विरुद्ध नामजद मामला दर्ज नही किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस निरीक्षक का पुत्र नाबालिग था जिसके चलते इससे परहेज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.