जोधपुर. रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश (Darshana Jardosh Jodhpur tour) शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंची. जोधपुर एयरपोर्ट पर रेलवे के अधिकारियों के साथ-साथ शहर के टैक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट से उन्होंने रेलवे की वर्कशॉप का जाकर निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक के साथ बैठक कर रेलवे के चल रहे प्रोजेक्ट पर चर्चा की.
दर्शना जरदोश के पास रेल राज्य मंत्री के अलावा टेक्सटाइल इंडस्ट्री का भी राज्यमंत्री का भार है. उनसे शहर के टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के लोगों ने भी मुलाकात की. राज्यमंत्री दर्शना शनिवार को टेक्सटाइल्स मंत्रालय की ओर से बनाया गए बोरोनाडा के ट्रेड फेसिलेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगी. इसके अलावा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी निफ्ट के दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगी. 10 अप्रैल को दोपहर को वह मुंबई के लिए जोधपुर से रवाना होगी.