ETV Bharat / city

कोरोना बरपा रहा कहर, 3 दिन में दो बहनों की गई जान - जोधपुर कोरोना न्यूज

कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड निवासी एक परिवार की 2 बेटियों की मौत 3 दिन में हो गई. पहले बड़ी बहन को कोरोना ने छीन लिया. बाद में छोटी बहन की भी कोरोना के चलते मौत हो गई, जो कि गर्भवती थी.

death of Corona in Jodhpur, 2 sisters death due to Corona in Jodhpur
3 दिन में दो बहनों की गई जान
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 12:10 PM IST

जोधपुर. कोरोना का कहर परिवारों को तोड़ने लगा है. जिंदगी भर की जुदाई दे रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी एक परिवार की दो बेटियों की 3 दिन में मौत हो गई. पहले बड़ी बहन को कोरोना ने छीना, बाद में छोटी बहन की भी कोरोना के चलते मौत हो गई, बहन गर्भवती थी.

यह कहानी है चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी दिनेश व्यास के परिवार की जिनकी 4 बेटियां हैं. इनमें सबसे छोटी बेटी टीना का अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया. वह गर्भवती थी. जो परिवार चार माह पहले इस खुशखबरी से खुश था. उसकी खुशियों पर ग्रहण लग गया. मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार को टीना ने अपने गोद लिए पुत्र की गोद में अंतिम सांस ली.

पढ़ें- गाइडलाइन की पालना करें, आप जितना कोरोना से बचे रहेंगे उतना ही परिवार को सुरक्षित रखेंगे: इंटरनेशनल योग गुरु योगी उमेश शर्मा

दिनेश व्यास की बड़ी बेटी दमयंती पुरोहित की भी तबीयत 1 सप्ताह पहले खराब हुई. उसे पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. दमयंती के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर लगातार कम होने लगा तो दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन अंतत दमयंती भी जिंदगी की जंग हार गई और 3 दिन पहले उसने भी राज दादी जी अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूरा व्यास परिवार शोक में डूब गया.

ज्ञात रहे कि जोधपुर में जिस गति से कोरोना का कहर बरपा रहा है और हर दिन होने वाली 30-30 मौतों ने लोगों को हिला कर रख दिया है. एक ही परिवार के कई लोग इसकी चपेट में आने लगे हैं.

जोधपुर. कोरोना का कहर परिवारों को तोड़ने लगा है. जिंदगी भर की जुदाई दे रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी एक परिवार की दो बेटियों की 3 दिन में मौत हो गई. पहले बड़ी बहन को कोरोना ने छीना, बाद में छोटी बहन की भी कोरोना के चलते मौत हो गई, बहन गर्भवती थी.

यह कहानी है चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी दिनेश व्यास के परिवार की जिनकी 4 बेटियां हैं. इनमें सबसे छोटी बेटी टीना का अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया. वह गर्भवती थी. जो परिवार चार माह पहले इस खुशखबरी से खुश था. उसकी खुशियों पर ग्रहण लग गया. मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार को टीना ने अपने गोद लिए पुत्र की गोद में अंतिम सांस ली.

पढ़ें- गाइडलाइन की पालना करें, आप जितना कोरोना से बचे रहेंगे उतना ही परिवार को सुरक्षित रखेंगे: इंटरनेशनल योग गुरु योगी उमेश शर्मा

दिनेश व्यास की बड़ी बेटी दमयंती पुरोहित की भी तबीयत 1 सप्ताह पहले खराब हुई. उसे पाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. दमयंती के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर लगातार कम होने लगा तो दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन अंतत दमयंती भी जिंदगी की जंग हार गई और 3 दिन पहले उसने भी राज दादी जी अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूरा व्यास परिवार शोक में डूब गया.

ज्ञात रहे कि जोधपुर में जिस गति से कोरोना का कहर बरपा रहा है और हर दिन होने वाली 30-30 मौतों ने लोगों को हिला कर रख दिया है. एक ही परिवार के कई लोग इसकी चपेट में आने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.