ETV Bharat / city

जोधपुर में दुष्कर्म के तीन मामले, पुलिस कर रही जांच - जोधपुर में दुष्कर्म के तीन मामले

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दुष्कर्म के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक मामला 2018 और दो मामले 2020 के हैं. मामलों को लेकर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल अभी तक किसी भी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, Chaupasni Housing Board
जोधपुर में सामने आए दुष्कर्म के तीन नए मामले
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 12:13 PM IST

जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दुष्कर्म के तीन अलग अलग मामले दर्ज हुए है. इन सभी मामलों में जान पहचान और साथ काम करने वालों ने महिलाओं को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया है. इनमें एक मामला 2018 का है जबकि दो मामले पिछले साल के हैं. इन मामलों की जांच चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी लिखमाराम बटेसर कर रहे हैं. फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पढ़ें- जागते रहो : Credit Card एक्टिवेट करने के नाम पर 1.30 लाख ठगे, कैमरा खरीदने के चक्कर मे गंवाए 15 हजार

सहेली की पति ने बनाए संबंध, किया ब्लैकमेल

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि 2018 में उसकी एक महिला से मित्रता हुई थी. इससे दोनों के घर आना जाना शुरू हुआ. महिला के पति ने मेरे फोन नंबर ले लिए और बात करने लगा. धीरे धीरे संबंध बढ़ने लगे तो महिला के पति ने कहा कि मेरा जिम ज्वाइन कर लो. इस पर मैंने जिम ज्वाइन कर लिया. यहां पर उसने मेरे कपड़े बदलने के फोटो खींच लिए. इसके बाद नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. जिसके वीडियो भी बना लिए. ब्लैकमेल करने की नियत से धमकाने लगा. परेशान होकर पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया.

एनजीओ के कार्यकर्ता ने बनाया हवस का शिकार

दूसरे मामले में जो पुलिस को रिपोर्ट मिली है वो एनजीओ में काम करती है. उसके साथ काम करने वाले युवक जो सोजती गेट क्षेत्र का रहने वाला है. उससे दोस्ती हो गई थी. पिछले साल उसने इसका फायदा उठाकर नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ अपने घर पर दुष्कर्म किया. उसके फोटो भी ले लिए और लगातार ब्लैकमेल करने लगा.

पापड़ फैक्ट्री में काम करने वाले की हैवानियत

तीसरे मामले में थानाक्षेत्र स्थित एक पापड़ फैक्ट्री में काम करने वाली महिला ने दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया कि पिछले साल दिसंबर में उसके साथ काम करने वाले युवक ने उसके साथ बलात्कार किया. ब्लेकमेल करने की नीयत से वीडियो भी बनाया.

18 वर्षीय युवक की मौत

जोधपुर में सरदारपुरा बी रोड निवासी 18 वर्षीय युवक जो कि 7 मार्च को बिना बताए घर से निकल गया था. उसकी उपचार के दौरान एमडीएम अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार संभवत वो ट्रेन के आगे कूदा जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शास्त्रीनगर थाने में इसका मर्ग दर्ज हुआ है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री जी सुरक्षा चाहिए, संदेश नहीं : शेखावत

पुलिस के अनुसार कार्तिक पुत्र घनश्याम कुम्हार रविवार शाम 6 बजे बिना बताए घर से निकला था. बाद में परिजनों के उसके ट्रेन से टकराने की सूचना मिली. जिस पर उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी सोमवार को मृत्यु हो गई.

जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दुष्कर्म के तीन अलग अलग मामले दर्ज हुए है. इन सभी मामलों में जान पहचान और साथ काम करने वालों ने महिलाओं को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया है. इनमें एक मामला 2018 का है जबकि दो मामले पिछले साल के हैं. इन मामलों की जांच चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी लिखमाराम बटेसर कर रहे हैं. फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पढ़ें- जागते रहो : Credit Card एक्टिवेट करने के नाम पर 1.30 लाख ठगे, कैमरा खरीदने के चक्कर मे गंवाए 15 हजार

सहेली की पति ने बनाए संबंध, किया ब्लैकमेल

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि 2018 में उसकी एक महिला से मित्रता हुई थी. इससे दोनों के घर आना जाना शुरू हुआ. महिला के पति ने मेरे फोन नंबर ले लिए और बात करने लगा. धीरे धीरे संबंध बढ़ने लगे तो महिला के पति ने कहा कि मेरा जिम ज्वाइन कर लो. इस पर मैंने जिम ज्वाइन कर लिया. यहां पर उसने मेरे कपड़े बदलने के फोटो खींच लिए. इसके बाद नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. जिसके वीडियो भी बना लिए. ब्लैकमेल करने की नियत से धमकाने लगा. परेशान होकर पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया.

एनजीओ के कार्यकर्ता ने बनाया हवस का शिकार

दूसरे मामले में जो पुलिस को रिपोर्ट मिली है वो एनजीओ में काम करती है. उसके साथ काम करने वाले युवक जो सोजती गेट क्षेत्र का रहने वाला है. उससे दोस्ती हो गई थी. पिछले साल उसने इसका फायदा उठाकर नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ अपने घर पर दुष्कर्म किया. उसके फोटो भी ले लिए और लगातार ब्लैकमेल करने लगा.

पापड़ फैक्ट्री में काम करने वाले की हैवानियत

तीसरे मामले में थानाक्षेत्र स्थित एक पापड़ फैक्ट्री में काम करने वाली महिला ने दर्ज करवाया है. जिसमें बताया गया कि पिछले साल दिसंबर में उसके साथ काम करने वाले युवक ने उसके साथ बलात्कार किया. ब्लेकमेल करने की नीयत से वीडियो भी बनाया.

18 वर्षीय युवक की मौत

जोधपुर में सरदारपुरा बी रोड निवासी 18 वर्षीय युवक जो कि 7 मार्च को बिना बताए घर से निकल गया था. उसकी उपचार के दौरान एमडीएम अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार संभवत वो ट्रेन के आगे कूदा जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शास्त्रीनगर थाने में इसका मर्ग दर्ज हुआ है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री जी सुरक्षा चाहिए, संदेश नहीं : शेखावत

पुलिस के अनुसार कार्तिक पुत्र घनश्याम कुम्हार रविवार शाम 6 बजे बिना बताए घर से निकला था. बाद में परिजनों के उसके ट्रेन से टकराने की सूचना मिली. जिस पर उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी सोमवार को मृत्यु हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.