जोधपुर. आईपीएल मैच शुरू होने के साथ ही जोधपुर शहर में सट्टे का कारोबार अपने पांव पसार रहा है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने सभी अधिकारियों को ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में रविवार को हुए आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे तीन युवकों को महामंदिर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरपीएस प्रोविजन आशीष कुमार ने कार्रवाई करते हुए महामंदिर थाना क्षेत्र के धर्मनारायण जी का हत्था इलाके में कार्रवाई की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 85 लाख रुपए का सट्टे का हिसाब-किताब भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: डीएसटी टीम ने 3 युवकों को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
आरपीएस प्रोबेशनर आशीष कुमार ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली कि धर्मनारायण जी का हत्था इलाके में एक मकान में कुछ युवक आईपीएल पर सट्टा लगवाने का काम कर रहे हैं. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश दी तो पुलिस को मौके से तीन युवक सट्टा लगाते हुए मिले. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से लगभग 13,000 रुपए नगद 15 मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से ऑनलाइन सट्टे को लेकर पूछताछ की जा रही है.