ETV Bharat / city

Jodhpur: सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, बच्चों की पढ़ाई के लिए जमा 4 लाख 60 हजार भी किए साफ - नौकर पर शक

जोधपुर के मथानिया थाने में चोरी का एक मामला (Theft in Mathania Thana of Jodhpur) दर्ज कराया गया है. पीड़ित के घर से 4 लाख की चोरी हुई है. ये राशि उसने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए जुटा कर रखी थी.

Jodhpur
चोरों ने बच्चों की पढ़ाई के लिए जमा राशि की पार
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:11 AM IST

जोधपुर: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के शहरी क्षेत्र के साथ ही चोर ग्रामीण क्षेत्र में भी अपनी करतूत को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मथानिया थाने (Theft in Mathania Thana of Jodhpur) का है.जहां दिंगबरसिंह नामक व्यक्ति ने अपने घर चोरी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक लाखों की राशि उसने कड़ी मेहनत से जुटाई थी और इनका इस्तेमाल वो बच्चों की शिक्षा में करना चाहता था.

पुलिस के अनुसार दिगंबरसिंह अपने परिवार के साथ भोपालगढ़ गया हुआ था. बुधवार (15 दिसंबर 2021) को उसे पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी. वो घर पहुंचा तो उसे घर के ताले टूटे हुए मिले. कमरे की अलमारी टूटी हुई थी और चोर उसमें रखे 4 लाख 60 हजार रुपए भी ले गए थे. कैश के अलावा चोर करीब 5 तोले के सोने के आभूषण भी ले गए.

पढ़ें-Bundi: तालेड़ा के मंदिर में लूट, चौकीदार की हत्या

दिंगबरसिंह ने बताया कि अचानक उसके ससुराल पक्ष में जरूरी काम होने से उसे परिवार सहित वहां जाना पड़ा. यह राशि उसने अपने बच्चों की पढाई के लिए जमा कर रखी थी. जो इन दिनों स्नातक के बाद विभिन्न तरह की तैयारियां कर रहे हैं. निराश हताश पीड़ित ने कहा इस चोरी ने उसकी पूरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. दिगंबर सिंह की गांव में दुकान है और पत्नी सिलाई का काम करती है. दोनों ने बड़ी मेहनत से ये राशि (Hard Earned Money and Jewelries) जमा की थी.

नौकर ने किया लाखों के आभूषण पर हाथ साफ

चोरी का एक और मामला प्रतापनगर थाना क्षेत्र (Pratapnagar Of Jodhpur) में रजिस्टर हुआ है. यहां नौकर ने मालिक के घर पर हाथ साफ किया. उसने अलग-अलग समय पर घर में रखे कैश और आभूषण चुराए. कमला नेहरू नगर एक्सटेंशन (Kamla Nehru Nagar Extension Jodhpur) निवासी जितेंद्र मल मेहता ने पुलिस को बताया कि उनके घर से करीब बीस तोले सोने के आभूषण ओर 1 लाख 20 हजार रुपए अक्टूबर व नवंबर में चोरी हुए हैं. उन्हें अपने घर के नौकर पर शक है. मेहता परिवार ने अपने सीसीटीवी कैमरे भी देखे तो समय समय पर उन्हें जानबूझ कर बंद किया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में जांच शुरू की है.

जोधपुर: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के शहरी क्षेत्र के साथ ही चोर ग्रामीण क्षेत्र में भी अपनी करतूत को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मथानिया थाने (Theft in Mathania Thana of Jodhpur) का है.जहां दिंगबरसिंह नामक व्यक्ति ने अपने घर चोरी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक लाखों की राशि उसने कड़ी मेहनत से जुटाई थी और इनका इस्तेमाल वो बच्चों की शिक्षा में करना चाहता था.

पुलिस के अनुसार दिगंबरसिंह अपने परिवार के साथ भोपालगढ़ गया हुआ था. बुधवार (15 दिसंबर 2021) को उसे पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी. वो घर पहुंचा तो उसे घर के ताले टूटे हुए मिले. कमरे की अलमारी टूटी हुई थी और चोर उसमें रखे 4 लाख 60 हजार रुपए भी ले गए थे. कैश के अलावा चोर करीब 5 तोले के सोने के आभूषण भी ले गए.

पढ़ें-Bundi: तालेड़ा के मंदिर में लूट, चौकीदार की हत्या

दिंगबरसिंह ने बताया कि अचानक उसके ससुराल पक्ष में जरूरी काम होने से उसे परिवार सहित वहां जाना पड़ा. यह राशि उसने अपने बच्चों की पढाई के लिए जमा कर रखी थी. जो इन दिनों स्नातक के बाद विभिन्न तरह की तैयारियां कर रहे हैं. निराश हताश पीड़ित ने कहा इस चोरी ने उसकी पूरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. दिगंबर सिंह की गांव में दुकान है और पत्नी सिलाई का काम करती है. दोनों ने बड़ी मेहनत से ये राशि (Hard Earned Money and Jewelries) जमा की थी.

नौकर ने किया लाखों के आभूषण पर हाथ साफ

चोरी का एक और मामला प्रतापनगर थाना क्षेत्र (Pratapnagar Of Jodhpur) में रजिस्टर हुआ है. यहां नौकर ने मालिक के घर पर हाथ साफ किया. उसने अलग-अलग समय पर घर में रखे कैश और आभूषण चुराए. कमला नेहरू नगर एक्सटेंशन (Kamla Nehru Nagar Extension Jodhpur) निवासी जितेंद्र मल मेहता ने पुलिस को बताया कि उनके घर से करीब बीस तोले सोने के आभूषण ओर 1 लाख 20 हजार रुपए अक्टूबर व नवंबर में चोरी हुए हैं. उन्हें अपने घर के नौकर पर शक है. मेहता परिवार ने अपने सीसीटीवी कैमरे भी देखे तो समय समय पर उन्हें जानबूझ कर बंद किया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में जांच शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.