जोधपुर. त्योहारों के सीजन में सुरक्षा के इंतजाम जांचने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बुधवार शाम को शहर के उम्मेद स्टेडियम में हमलावरों के हमला कर फायरिंग करने की सूचना का संदेश प्रसारित हुआ. जिसके बाद सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों के कान खड़े हुए और एक के बाद एक एजेंसियों के जुड़े लोग और दस्ते उम्मेद स्टेडियम पहुंचने लगे.
पूरा इलाका सायरन से गूंजने लगा. हर किसी को ऐसा लग रहा था कि कहीं कोई हमला तो नहीं हो गया है लेकिन कुछ देर में यह साफ हो गया कि पुलिस की मॉक ड्रिल थी. हालांकि सूचना के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान मिनटों में ही उम्मेद स्टेडियम पहुंच गए. इनमें रैपिड एक्शन फोर्स, क्वालिटी कमांडो, पुलिस के कमांडो और नजदीकी थानों के थाना अधिकारी हथियारों के मय जाब्ते के साथ पहुंचे.
उन्होंने स्टेडियम की इमारत को चारों तरफ से घेर लिया. सहयोग के लिए नागरिक शिक्षा केंद्र के कर्मी, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस से चिकित्सा कर्मी पहुंच गए. घायलों को इमारत से नीचे उतारने का जीवंत प्रदर्शन भी किया गया. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह हमारा अनियमित मॉडल है और त्योहार पर सुरक्षा इंतजाम जांचने के लिए किया गया है.
पढ़ें: सरकारी सिस्टम में अधिक से अधिक हो सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग : अशोक गहलोत
ऐसे में आज जो भी एजेंसीज यहां पहुंची हैं, उसका रिस्पांस टाइम और उसमें किसी तरह कमियां रही है तो उनकी रिपोर्ट बनाकर उनको बताया जाएगा. गौरतलब है कि जोधपुर सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील शहर है. इसके अलावा सीमावर्ती इलाका होने से भी यहां कई तरह की एजेंसियां सक्रिय रहती है. इनकी समय-समय पर मुस्तैदी जांचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता रहा है.