ETV Bharat / city

जोधपुर : पेड़ पर लटका मिला नाबालिग और युवक का शव...कारणों का खुलासा नहीं - नाबालिग का शव

जोधपुर में गुरुवार रात एक नाबालिग लड़की और एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने की भी जानकारी नहीं दी है.

dead body of minor in jodhpur, जोधपुर में पेड़ पर लटकी मिली नाबालिग
नाबालिग का शव
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 4:36 PM IST

जोधपुर. शहर के मंडोर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक नाबालिग लड़की और एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उतार कर परिजनों को इसकी सूचना दी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया गया.

मंडोर में पेड़ से लटका मिला कथित प्रेमी जोड़ा, पुलिस कर रही जांच

जानकारी के अनुसार मंडोर थाना क्षेत्र में गऊ घाटी निवासी ओम प्रकाश ने युवक जीतू मेघवाल पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार दोपहर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की. शाम 7:30 बजे मंडोर थाना पुलिस को एक पेड़ से दो शव लटके हुए होने की जानकारी मिली.

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि यह शव ओमप्रकाश की पुत्री पूनम और जीतू मेघवाल का ही है. जिसकी दिन में गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ, ऐसे में पुलिस ने मामला शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में रखवा दिया.

पढे़ंः कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' मार्च, किसान को ट्रक ने कुचला हुई मौत

शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू करवाई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा भी माना जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी तरह के सुसाइड नोट के मिलने की भी जानकारी नहीं दी है. मंडोर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश की 13 वर्षीय पुत्री पूनम के घर से चले जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने अभी तक किसी तरह के सुसाइड नोट का खुलासा नहीं किया है.

जोधपुर. शहर के मंडोर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक नाबालिग लड़की और एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उतार कर परिजनों को इसकी सूचना दी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया गया.

मंडोर में पेड़ से लटका मिला कथित प्रेमी जोड़ा, पुलिस कर रही जांच

जानकारी के अनुसार मंडोर थाना क्षेत्र में गऊ घाटी निवासी ओम प्रकाश ने युवक जीतू मेघवाल पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार दोपहर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की. शाम 7:30 बजे मंडोर थाना पुलिस को एक पेड़ से दो शव लटके हुए होने की जानकारी मिली.

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि यह शव ओमप्रकाश की पुत्री पूनम और जीतू मेघवाल का ही है. जिसकी दिन में गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ, ऐसे में पुलिस ने मामला शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में रखवा दिया.

पढे़ंः कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' मार्च, किसान को ट्रक ने कुचला हुई मौत

शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू करवाई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा भी माना जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी तरह के सुसाइड नोट के मिलने की भी जानकारी नहीं दी है. मंडोर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश की 13 वर्षीय पुत्री पूनम के घर से चले जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने अभी तक किसी तरह के सुसाइड नोट का खुलासा नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.