जोधपुर. शहर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को छात्रों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया गया. साथ ही छात्रों ने विश्वविद्यालय के केंद्र कार्यालय पहुंचकर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार चंचल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है.
साथ ही छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में छात्र संगठन की ओर से उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे. छात्र नेता हरेंद्र चौधरी ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले न्यू केंपस नगर निगम की तरफ से नाला निकालने का काम करवाया जा रहा है. ऐसे में नगर निगम ने न्यू कैंपस में लगे हुए सैकड़ों पेड़ों को काट दिया है. जिससे छात्रों में काफी रोष व्याप्त है.
पढ़ें: जोधपुर: टीकाउत्सव के पहले दिन ही टीके का टोटा, बैरंग लौटे लोग
रजिस्टर को दिए गए ज्ञापन में छात्रों ने पेड़ पौधों की कटाई को रोकने विश्वविद्यालय में निकाले जा रहे नाले को मुख्य सड़क के नीचे बनवाने और नाले के निर्माण के दौरान विश्वविद्यालय के क्षतिग्रस्त खेल मैदान को ठीक करवाने सहित नगर निगम की ओर से काटे गए वृक्षों के बदले नए पौधे लगवाने की मांग को लेकर केंद्र कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन जाहिर किया.
जहां रजिस्टर को दिए गए ज्ञापन में रजिस्ट्रार चंचल वर्मा ने छात्रों को आश्वासन दिया गया. इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों के साथ बातचीत करके जल्द ही समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करेगी तो वहीं छात्रों का कहना है कि अगर जल्द ही न्यू कैंपस में लगे कटाई को नहीं रोका गया तो छात्रों की ओर से आने वाले समय में आंदोलन किए जाएंगे.