ETV Bharat / city

Stone Pelting On Mandore Super Fast Express: मंडोर एक्सप्रेस के एसी कोच पर पत्थरबाजी - stone pelting in Jodhpur

जोधपुर से प्रतिदिन दिल्ली जाने वाली मंडोर सुपर फास्ट एक्सप्रेस पर रविवार रात पत्थरबाजी की (Stone Pelting On Mandore Super Fast Express) गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जोधपुर रेल मंडल के अधिकारी हरकत में आए, उन्होंने ट्रेन में मौजूद स्टाफ से जानकारी जुटाते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Stone Pelting On train In Jodhpur
Stone Pelting On train In Jodhpur
author img

By

Published : May 30, 2022, 9:11 AM IST

जोधपुर. जोधपुर से प्रतिदिन दिल्ली जाने वाली मंडोर सुपर फास्ट एक्सप्रेस पर रविवार रात पत्थरबाजी की (Stone Pelting On train In Jodhpur ) गई. ये घटना जोधपुर के राइका बाग और जोधपुर कैंट उप-नगरीय रेलवे स्टेशन के बीच की है. रात करीब 8:30 बजे ये घटना हुई. जहां कुछ लोगों ने ट्रेन के एसी कोच पर पत्थर फेंके. इस बात की पुष्टि रेलवे के सूत्रों ने की है. हालांकि पत्थर बाजी के दौरान ट्रेन नहीं रुकी. चलती ट्रेन से ही जोधपुर कंट्रोल रूम को इस मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद आरपीएफ की टुकड़ी ने घटना स्थल का मुआयना किया.

पढ़ें. हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में लूट, यात्रियों के आक्रोश के चलते 3 घंटे मारवाड़ जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन

रेलवे के सूत्रों के अनुसार रात करीब 8:10 बजे ट्रेन राईका बाग स्टेशन से रवाना हुई. राईका बाग स्टेशन से निकलने के बाद और कैंट स्टेशन से पहले अचानक वातानुकूलित बोगियों पर पत्थर गिरने लगे. कोच बी 4 और बी 2 के कांच पर पत्थर लगने से क्रैक आए हैं. बता दें कि पत्थरबाजी से एक कोच का कांच टूट गया. जिसकी बजह से एक यात्री को हल्की चोट की जानकारी भी सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जोधपुर रेल मंडल के अधिकारी हरकत (Jodhpur RPF) में आए, उन्होंने ट्रेन में मौजूद स्टाफ से जानकारी जुटाते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जोधपुर. जोधपुर से प्रतिदिन दिल्ली जाने वाली मंडोर सुपर फास्ट एक्सप्रेस पर रविवार रात पत्थरबाजी की (Stone Pelting On train In Jodhpur ) गई. ये घटना जोधपुर के राइका बाग और जोधपुर कैंट उप-नगरीय रेलवे स्टेशन के बीच की है. रात करीब 8:30 बजे ये घटना हुई. जहां कुछ लोगों ने ट्रेन के एसी कोच पर पत्थर फेंके. इस बात की पुष्टि रेलवे के सूत्रों ने की है. हालांकि पत्थर बाजी के दौरान ट्रेन नहीं रुकी. चलती ट्रेन से ही जोधपुर कंट्रोल रूम को इस मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद आरपीएफ की टुकड़ी ने घटना स्थल का मुआयना किया.

पढ़ें. हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में लूट, यात्रियों के आक्रोश के चलते 3 घंटे मारवाड़ जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन

रेलवे के सूत्रों के अनुसार रात करीब 8:10 बजे ट्रेन राईका बाग स्टेशन से रवाना हुई. राईका बाग स्टेशन से निकलने के बाद और कैंट स्टेशन से पहले अचानक वातानुकूलित बोगियों पर पत्थर गिरने लगे. कोच बी 4 और बी 2 के कांच पर पत्थर लगने से क्रैक आए हैं. बता दें कि पत्थरबाजी से एक कोच का कांच टूट गया. जिसकी बजह से एक यात्री को हल्की चोट की जानकारी भी सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जोधपुर रेल मंडल के अधिकारी हरकत (Jodhpur RPF) में आए, उन्होंने ट्रेन में मौजूद स्टाफ से जानकारी जुटाते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.