ETV Bharat / city

Stolen cars found in jodhpur: गुड़गांव, दिल्ली और जयपुर से चुराई कारें मिली जोधपुर में, 1 आरोपी गिरफ्तार - Stolen cars found in jodhpur

जोधपुर की स्पेशल क्राइम टीम की सूचना पर पुलिस ने गुड़गांव, जयपुर और दिल्ली से चुराई 3 एसयूवी बरामद (Stolen cars found in jodhpur) की है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Stolen cars found in jodhpur
Stolen cars found in jodhpur
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 10:58 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की स्पेशल क्राइम टीम की सूचना पर पुलिस ने गुड़गांव, जयपुर और दिल्ली से चुराई 3 एसयूवी बरामद (Stolen cars found in jodhpur) की है. तीनों गाड़ियों की नम्बर प्लेट बदली गई और चेसिस नम्बर भी साफ कर दिया गया. इस मामले में बाड़मेर के गुड़ामालानी के नोखड़ा गांव निवासी अशोक कुमार जाट को गिरफ्तार किया है. जबकि 3 आरोपी फरार हो गए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

सीएसटी के प्रभारी निरीक्षक भरत रावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि डांगियावास के पास कोकुन्दा ख़ातियासनी रोड पर 3 चोरी की एसयूवी खड़ी है. इस पर डांगियावास थाना पुलिस के साथ सीएसटी की टीम ने गुरुवार को मौके पर जाकर कार्रवाई शुरू की तो पुलिस को देख कर गाड़ियों के पास खड़े बदमाश भागने लगे. इसके बाद पुलिस की टीम ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि तीन भागने में कामयाब हो गए. पुलिस को मौके पर दो स्कॉर्पियो और एक ब्रेजा मिली. कार पर राजस्थान के अजमेर, चौमू और भरतपुर जिले की नम्बर प्लेट लगी थी. सभी गाड़ियों के इंजन चेसिस नंबर भी साफ कर दिए गए थे, लेकिन अन्य जगह पर अंकित चेसिस नंबर से मिलान करने पर पाया गया कि जिस गाड़ी पर अजमेर के नंबर प्लेट लगी थी.

यह भी पढ़ें - Banswara Jain Temple Theft Case: परतापुर जैन मंदिर से चोरी हुई 35 से ज्यादा प्रतिमाएं बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

चेचिस नंबर से पता चला कि कार जयपुर के वैशाली नगर से 2020 में चुराई गई थी जिसकी मालिक मनप्रीत कंवर है. इसी तरह जिस गाड़ी पर चौमू परिवहन जिले की नंबर प्लेट लगी थी वह दिल्ली के दीपक कुमार के नाम से रजिस्टर्ड थी और वहां 2019 में चोरी का मामला दर्ज है. इसी तरह से जिस गाड़ी पर भरतपुर का नम्बर लगा था वह गुड़गांव के संजीव कुमार के नाम से रजिस्टर्ड थी जो 2020 में चोरी हो गई.

यह भी पढ़ें - Ajmer POCSO Court Order: आठ वर्षीय बालिका से रेप के प्रयास का मामला, आरोपी को 5 वर्ष कठोर कारावास की सजा

गिरफ्तार आरोपी अशोक कुमार जाट से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. फरार हुए आरोपियों की पहचान हो गई है. यह पता चला है कि आरोपी चोरी की गई गाड़ियां खरीद कर बेचने की फिराक में थे.

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की स्पेशल क्राइम टीम की सूचना पर पुलिस ने गुड़गांव, जयपुर और दिल्ली से चुराई 3 एसयूवी बरामद (Stolen cars found in jodhpur) की है. तीनों गाड़ियों की नम्बर प्लेट बदली गई और चेसिस नम्बर भी साफ कर दिया गया. इस मामले में बाड़मेर के गुड़ामालानी के नोखड़ा गांव निवासी अशोक कुमार जाट को गिरफ्तार किया है. जबकि 3 आरोपी फरार हो गए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

सीएसटी के प्रभारी निरीक्षक भरत रावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि डांगियावास के पास कोकुन्दा ख़ातियासनी रोड पर 3 चोरी की एसयूवी खड़ी है. इस पर डांगियावास थाना पुलिस के साथ सीएसटी की टीम ने गुरुवार को मौके पर जाकर कार्रवाई शुरू की तो पुलिस को देख कर गाड़ियों के पास खड़े बदमाश भागने लगे. इसके बाद पुलिस की टीम ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि तीन भागने में कामयाब हो गए. पुलिस को मौके पर दो स्कॉर्पियो और एक ब्रेजा मिली. कार पर राजस्थान के अजमेर, चौमू और भरतपुर जिले की नम्बर प्लेट लगी थी. सभी गाड़ियों के इंजन चेसिस नंबर भी साफ कर दिए गए थे, लेकिन अन्य जगह पर अंकित चेसिस नंबर से मिलान करने पर पाया गया कि जिस गाड़ी पर अजमेर के नंबर प्लेट लगी थी.

यह भी पढ़ें - Banswara Jain Temple Theft Case: परतापुर जैन मंदिर से चोरी हुई 35 से ज्यादा प्रतिमाएं बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

चेचिस नंबर से पता चला कि कार जयपुर के वैशाली नगर से 2020 में चुराई गई थी जिसकी मालिक मनप्रीत कंवर है. इसी तरह जिस गाड़ी पर चौमू परिवहन जिले की नंबर प्लेट लगी थी वह दिल्ली के दीपक कुमार के नाम से रजिस्टर्ड थी और वहां 2019 में चोरी का मामला दर्ज है. इसी तरह से जिस गाड़ी पर भरतपुर का नम्बर लगा था वह गुड़गांव के संजीव कुमार के नाम से रजिस्टर्ड थी जो 2020 में चोरी हो गई.

यह भी पढ़ें - Ajmer POCSO Court Order: आठ वर्षीय बालिका से रेप के प्रयास का मामला, आरोपी को 5 वर्ष कठोर कारावास की सजा

गिरफ्तार आरोपी अशोक कुमार जाट से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. फरार हुए आरोपियों की पहचान हो गई है. यह पता चला है कि आरोपी चोरी की गई गाड़ियां खरीद कर बेचने की फिराक में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.