ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय रेल समपार फाटक दिवस: जोधपुर में रेल फाटकों पर सुरक्षित संचालन की विशेष जांच, मेडिकल कर्मियों का भी सम्मान - Special check at railway gates

जोधपुर रेल मंडल पर विशेष अभियान के तहत सभी रेल समपार फाटकों पर सुरक्षित रेल संचालन से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की गई. कोरोना काल में श्रेष्ठ सेवा देने वाले मेडिकल कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

अंतरराष्ट्रीय रेल समपार फाटक दिवस,  जोधपुर रेल मंडल, international rail level crossing gate day,  Jodhpur Railway Division
अंतरराष्ट्रीय रेल समपार फाटक दिवस
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:07 PM IST

जोधपुर. जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने बनाड़–जाजीवाल के मध्य स्थित रेल समपार फाटक संख्या सी 161 पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि रेल प्रबंधक ने रेल फाटक के संचालन से संबंधित सभी उपकरणों का उपयोग रेलवे गेटमैन से करवाया. इस्तेमाल की क्षमता को भी परखा.

रेलवे गेटमैन को पुरस्कार

गीतिका पाण्डेय ने कार्यरत गेटमैन के आपात स्थिति के उपायों और समपार फाटक की कार्यप्रणाली से संबंधित नियमों के ज्ञान को परखा. रेलवे समपार फाटक सी 161 पर सभी उपकरणों को व्यवस्थि रखने और नियमों की बेहतर जानकारी के लिये कार्यरत गेटमैन राम किशोर को पुरस्कार देने की घोषणा भी की.

पढ़ें: राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर टिकी सबकी निगाहें, सियासी हलकों में चर्चा...क्या Pilot Camp करेगा शक्ति प्रदर्शन

नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता का संदेश

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कलाकारों ने रेलवे फाटक को पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.

उपकरणों और व्यवस्थाओं की गहन जांच

जोधपुर रेल मंडल ने अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस पर विशेष अभियान चलाकर रेल समपार फाटकों पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया. रेलवे अधिकारियों ने रेल फाटकों पर संरक्षा उपकरणों और व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की. कार्यरत कर्मचारियों को नवीनतम प्रावधानों से अवगत कराया. इस अवसर पर जोधपुर मंडल में समस्त रेलवे फाटकों की जांच के साथ-साथ आम नागरिकों को भी फाटक पार करने के संबंध में जागरूक किया गया. इस आयोजन के माध्यम से वाहन चालकों को रेल पथ संरक्षा, सावधानी और नियमों के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग का इस्तेमाल करने की जागरूकता दी गई.

दुर्घटना में आई कमी

जोधपुर रेल मंडल पर साल 2018 -19 में कुल 276 मानव रहित समपार फाटक थे. इन पर दुर्घटना होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता था. रेलवे एक योजना के तहत इन फाटकों को अंडरपास (RUB) बनाकर और चौकीदार की नियुक्ति से बंद कर चुका है. इसके बाद रेल समपार फाटकों पर दुर्घटना में अभूतपूर्व कमी आई है.

पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 538 नए मामले आए सामने, 23 मौत...कुल आंकड़ा 9,48,562

मेडिकल कर्मियों का सम्मान

जोधपुर रेल मंडल के मंडल अस्पताल में कोरोना महामारी के दौरान श्रेष्ठ सेवा देने वाले मेडिकल कर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक ने सम्मानित किया. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने रेलवे अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की श्रेष्ठ सेवा करने वाले मेडिकल कर्मियों को सम्मानित किया.

पिछले एक साल से ज्यादा से जोधपुर मंडल रेलवे ने अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिये विशेष वार्ड बनाया है. इसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है. कोविड 19 की पहली और दूसरी लहर में रेलवे अस्पताल जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव रेलवे कर्मचारियों, उनके परिवारजन और सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को श्रेष्ठ सेवा देने, उनके लिये विभिन्न प्रबन्ध करने वाले 20 मेडिकल कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स को मंडल रेल प्रबन्धक ने सम्मानित किया.

मेगा ब्लॉक से आंशिक रद्द रहेगी ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डेगाना-मेड़ता रोड स्टेशनों के मध्य ट्रेक नवीनीकरण कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाओं के आंशिक रद्द की अवधि में विस्तार किया जा रहा है

1. गाडी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11 जून से 20 जून तक डेगाना स्टेशन तक संचालित होगी यानी यह रेल सेवा डेगाना-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. गाडी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 11 जून से 20 जून तक जोधपुर के स्थान पर डेगाना स्टेशन से संचालित होगी यानी यह रेलसेवा जोधपुर-डेगाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

जोधपुर. जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने बनाड़–जाजीवाल के मध्य स्थित रेल समपार फाटक संख्या सी 161 पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि रेल प्रबंधक ने रेल फाटक के संचालन से संबंधित सभी उपकरणों का उपयोग रेलवे गेटमैन से करवाया. इस्तेमाल की क्षमता को भी परखा.

रेलवे गेटमैन को पुरस्कार

गीतिका पाण्डेय ने कार्यरत गेटमैन के आपात स्थिति के उपायों और समपार फाटक की कार्यप्रणाली से संबंधित नियमों के ज्ञान को परखा. रेलवे समपार फाटक सी 161 पर सभी उपकरणों को व्यवस्थि रखने और नियमों की बेहतर जानकारी के लिये कार्यरत गेटमैन राम किशोर को पुरस्कार देने की घोषणा भी की.

पढ़ें: राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर टिकी सबकी निगाहें, सियासी हलकों में चर्चा...क्या Pilot Camp करेगा शक्ति प्रदर्शन

नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता का संदेश

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कलाकारों ने रेलवे फाटक को पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.

उपकरणों और व्यवस्थाओं की गहन जांच

जोधपुर रेल मंडल ने अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस पर विशेष अभियान चलाकर रेल समपार फाटकों पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया. रेलवे अधिकारियों ने रेल फाटकों पर संरक्षा उपकरणों और व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की. कार्यरत कर्मचारियों को नवीनतम प्रावधानों से अवगत कराया. इस अवसर पर जोधपुर मंडल में समस्त रेलवे फाटकों की जांच के साथ-साथ आम नागरिकों को भी फाटक पार करने के संबंध में जागरूक किया गया. इस आयोजन के माध्यम से वाहन चालकों को रेल पथ संरक्षा, सावधानी और नियमों के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग का इस्तेमाल करने की जागरूकता दी गई.

दुर्घटना में आई कमी

जोधपुर रेल मंडल पर साल 2018 -19 में कुल 276 मानव रहित समपार फाटक थे. इन पर दुर्घटना होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता था. रेलवे एक योजना के तहत इन फाटकों को अंडरपास (RUB) बनाकर और चौकीदार की नियुक्ति से बंद कर चुका है. इसके बाद रेल समपार फाटकों पर दुर्घटना में अभूतपूर्व कमी आई है.

पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 538 नए मामले आए सामने, 23 मौत...कुल आंकड़ा 9,48,562

मेडिकल कर्मियों का सम्मान

जोधपुर रेल मंडल के मंडल अस्पताल में कोरोना महामारी के दौरान श्रेष्ठ सेवा देने वाले मेडिकल कर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक ने सम्मानित किया. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने रेलवे अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की श्रेष्ठ सेवा करने वाले मेडिकल कर्मियों को सम्मानित किया.

पिछले एक साल से ज्यादा से जोधपुर मंडल रेलवे ने अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिये विशेष वार्ड बनाया है. इसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है. कोविड 19 की पहली और दूसरी लहर में रेलवे अस्पताल जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव रेलवे कर्मचारियों, उनके परिवारजन और सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को श्रेष्ठ सेवा देने, उनके लिये विभिन्न प्रबन्ध करने वाले 20 मेडिकल कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स को मंडल रेल प्रबन्धक ने सम्मानित किया.

मेगा ब्लॉक से आंशिक रद्द रहेगी ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डेगाना-मेड़ता रोड स्टेशनों के मध्य ट्रेक नवीनीकरण कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाओं के आंशिक रद्द की अवधि में विस्तार किया जा रहा है

1. गाडी संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11 जून से 20 जून तक डेगाना स्टेशन तक संचालित होगी यानी यह रेल सेवा डेगाना-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

2. गाडी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 11 जून से 20 जून तक जोधपुर के स्थान पर डेगाना स्टेशन से संचालित होगी यानी यह रेलसेवा जोधपुर-डेगाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.