जोधपुर. शहर में गर्मी के दिनों में धूप काफी होने के कारण और यहां गर्मी के दिनों में सूर्य की किरणों से सीधी चमक निकलती है. जिससे चलते जोधपुर को सूर्यनगरी के नाम से जाना जाता है. मई जून के महीने में जोधपुर का तापमान लगभग 45 डिग्री से ऊपर हो जाता है. जोधपुर में कई निजी और सरकारी विभागों में सोलर प्लांट लगाए गए हैं. इसी के साथ जोधपुर संभाग के सबसे बड़े जय नारायण व्यास विश्विद्यालय में भी सोलर प्लांट लगाए जाएंगे.
जोधपुर के जेएनवीयू के अंतर्गत ओल्ड कैंपस, न्यू कैंपस, एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज आते हैं. उन सभी जगहों पर अब जल्द ही सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे की विवि को आर्थिक लाभ हो सके. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीसी त्रिवेदी ने बताया कि जल्द ही सभी विभागों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, हालांकि अभी एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ विभागों में सोलर प्लांट लगाए गए हैं. कुलपति ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना के चलते सोलर प्लांट लगाने का काम रुक गया था.
सोलर प्लांट के काम के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जल्द ही दूसरी निजी कंपनी से संपर्क कर विश्वविद्यालय के सभी विभागों में आगामी गर्मियों से पहले ही सोलर प्लांट लगा दिए जाएंगे. जिससे विश्वविद्यालय का बिजली का खर्च बच सके. वर्तमान में विश्वविद्यालय के बिजली का खर्च लाखों रुपए प्रतिमाह आ रहा है. कुलपति ने बताया कि सोलर प्लांट लगने के पश्चात राज्य सरकार से बात कर सोलर प्लांट से उत्पादन की गई बिजली को जोधपुर विद्युत वितरण निगम विभाग को भी दिया जाएगा. जिससे अन्य सरकारी विभाग भी उसका फायदा ले सकेंगे.