जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू के सुपारी देकर हत्या करवाने के मामले में वांछित आरोपी लवजीत सिंह को आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लवजीत सिंह को गिरफ्तार करने के साथ ही सुपारी के लिए दिए गए एडवांस 25 लाख रुपए भी बरामद किये हैं.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी लिखमाराम बटेश्वर ने बताया कि हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू की सुपारी 80 लाख रुपए में भीलवाड़ा कॉन्स्टेबल हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजू फौजी को दी गई थी. कैलाश मांजू के दुश्मन दिनेश भंबानी व विक्रम सिंह नांदिया ने मनोहर सिंह के सहयोग से राजू फौजी से मुलाकात कर 80 लाख में कैलाश मांजू को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी दी थी लेकिन ऐन वक्त पर राजू का एक आदमी गिरफ्तार होने के बाद राजू ने सुपारी के लिए एडवांस दी गई 40 लाख रुपए की राशि वापस लौटा दी.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, पंजाब और एमपी से जुड़े हैं आरोपियों के तार
राजू फौजी को जो 40 लाख रुपए दिए गए थे. उसमें से 25 लाख रुपए लवजीत सिंह ने जुटाए थे. इस बीच राजू फौजी की तलाश में भीलवाड़ा पुलिस लगातार आसपास के इलाकों में दबिश दे रही थी. गत दिनों भीलवाड़ा पुलिस की पकड़ में मनोहर सिंह आ गया जिससे पूछताछ में सामने आया कि विक्रम सिंह व दिनेश ने कैलाश मांजू को मारने के लिए राजू फौजी को सुपारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर दिनेश भंबानी, विक्रम सिंह नांदिया, मनोहर सिंह व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष कड़वासरा को गिरफ्तार किया था.
इनसे पूछताछ में सामने आया था कि सुपारी के लिए एडवांस दिए गए ₹40 लाख में से 25 लाख रुपए लवजीत सिंह के पास हैं जिसके बाद से लगातार पुलिस लवजीत की तलाश कर रही थी. आखिरकार गुरुवार को पुलिस ने लवजीत सिंह को डाली बाई मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उससे 25 लाख रुपए की राशि भी बरामद कर ली है.
राजू फौजी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर
भीलवाड़ा में बजरी के अवैध खनन के मामले में कॉन्स्टेबल की हत्या का आरोपी राजू फौजी मूलतः बाड़मेर जिले का रहने वाला है. उसकी गतिविधियां लगातार जोधपुर क्षेत्र में पुलिस की नजर में आई हैं. वह अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है. इसको लेकर राजस्थान की एसओजी व एटीएस लगातार दबिश कर रही है.