जोधपुर. फिल्म अभिनेता सलमान खान की बहन अलवीरा शुक्रवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंची. एयरपोर्ट से वह सीधे सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत के घर गई. सारस्वत के साथ अलवीरा ने सलमान खान के जोधपुर में चल रहे मामलों को लेकर चर्चा की.
हालांकि सलमान के अधिवक्ता और अलवीरा के बीच की बातचीत का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ. लेकिन, माना जा रहा है कि सलमान खान को 7 मार्च को जोधपुर में पेश होने का आदेश निचली अदालत ने दिया है. इसको लेकर चर्चा की गई है कि संभवत सलमान खान के शेड्यूल में 7 मार्च को जोधपुर आना संभव नहीं है.
ऐसे में न्यायालय के आदेश को किस स्तर पर चुनौती दी जाए और कैसे उसे निष्प्रभावी किया जाए. इस मामले में सलमान की और से स्थाई हाजरी माफी की भी अपील लगाई हुई है. लेकिन, अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. अब अलवीरा शायद इसके लिए ही कोई रास्ता निकालने अधिवक्ता से मिलने आई है.
पढ़ें- जमीन समाधि सत्याग्रह: 2 धड़े में बंटे किसान, 80 काश्तकारों ने दी जमीन, बचे लोग कर रहे संघर्ष
गौरतलब है कि इससे पहले भी अलवीरा कई बार सलमान के मामलों को लेकर जोधपुर आकर अधिवक्ताओं से मिलती रही है. गत 19 दिसंबर को सलमान खान द्वारा अपनी सजा के विरुद्ध दायर की गई अपील की सुनवाई पर न्यायाधीश ने कहा था कि आरोपी उन्हें 2 साल से नहीं आया है.
ऐसे में उसे पेश किया जाए इस पर सलमान के अधिवक्ताओं ने अगली पेशी पर पेश करने की बात कही. इससे पहले भी कोर्ट ने लगातार सलमान खान की हाजरी माफी के चलते नाराजगी जताई थी. सलमान खान को अप्रेल 2018 में काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी, इस सजा के विरुद्ध दायर अपील पर सुनवाई चल रही है.