ETV Bharat / city

जब अपनी ही सरकार पर सवाल उठाकर खुद संभलना पड़ा डिप्टी CM को... - Dalits have increased

आमतौर पर भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाती आई है कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. तब से दलितों पर अत्याचार में वृद्धि हुई है. पायलट ने यह बात शुक्रवार को अपने गृहनगर जोधपुर में कही.

jodhpur news  Sachin Pilot news  Dalits have increased  atrocities against Dalits have increased
सरकार पर सवाल उठाकर खुद संभलना पड़ा डिप्टी CM को
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 8:30 PM IST

जोधपुर. डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नागौर मामले की बात करते हुए एक बारगी यह बात स्वीकार कर ली कि प्रदेश में दलितों के विरुद्ध अत्याचार में इजाफा हुआ है. लेकिन तुरंत संभलते हुए बोले की अगर इजाफा हुआ है तो हमें कमियां सुधारनी चाहिए. पायलट ने एक बार फिर प्रदेश के गृह मंत्रालय में सुधार की बात कहकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. क्योंकि गृह विभाग उनके अधीन है.

सरकार पर सवाल उठाकर खुद संभलना पड़ा डिप्टी CM को

पायलट ने कहा कि नागौर मामले की जांच संगठन स्तर पर करवाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है. लेकिन नागौर के बाद दूसरे जिलों में भी लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बहुत शर्मनाक है. ऐसे में हमारे को राजनीतिक संदेश देने की जरुरत है. जो भी इस तरह की घटनाओं में शामिल हैं. उनके विरुद्ध कार्रवाई सरकार कर रही है. लेकिन किसी अधिकारी का तबादला या हटाने के साथ-साथ अब समय आ गया है कि जवाबदेही तय हो.

यह भी पढ़ेंः मंत्रियों और अधिकारियों के सदन से बाहर जाने पर बीजेपी ने किया हंगामा, कल्ला बोले- नेचुरल कॉल पर तो जाना ही पड़ेगा

पायलट ने कहा कि हमारा स्टैंड आज भी बहुत साफ है, जब हम विपक्ष में थे तो दलितों के विरुद्ध अत्याचार होने पर सड़कों पर उतरते थे. आज हमारी सरकार है तो हमारी ज्यादा जिम्मेदारी बनती है. क्योंकि दलित समाज को कांग्रेस सरकार से हमेशा अपेक्षा रहती है. पायलट ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश को 11 हजार करोड़ रुपए कम मिले हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने घोषणा पत्र पर काम कर रही है. हमारा विश्वास घोषणा के बाद डिलवरी में है. मेरे अपने विभाग में 4 माह पहले तक जहां मनरेगा में 9 लाख लोग जुड़े हुए थे, उसे अब 35 लाख तक पहुंचा दिया है. इससे आर्थिक मंदी के दौर में इससे गरीब तबके हाथ में पैसा जा रहा है.

जोधपुर. डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नागौर मामले की बात करते हुए एक बारगी यह बात स्वीकार कर ली कि प्रदेश में दलितों के विरुद्ध अत्याचार में इजाफा हुआ है. लेकिन तुरंत संभलते हुए बोले की अगर इजाफा हुआ है तो हमें कमियां सुधारनी चाहिए. पायलट ने एक बार फिर प्रदेश के गृह मंत्रालय में सुधार की बात कहकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. क्योंकि गृह विभाग उनके अधीन है.

सरकार पर सवाल उठाकर खुद संभलना पड़ा डिप्टी CM को

पायलट ने कहा कि नागौर मामले की जांच संगठन स्तर पर करवाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है. लेकिन नागौर के बाद दूसरे जिलों में भी लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बहुत शर्मनाक है. ऐसे में हमारे को राजनीतिक संदेश देने की जरुरत है. जो भी इस तरह की घटनाओं में शामिल हैं. उनके विरुद्ध कार्रवाई सरकार कर रही है. लेकिन किसी अधिकारी का तबादला या हटाने के साथ-साथ अब समय आ गया है कि जवाबदेही तय हो.

यह भी पढ़ेंः मंत्रियों और अधिकारियों के सदन से बाहर जाने पर बीजेपी ने किया हंगामा, कल्ला बोले- नेचुरल कॉल पर तो जाना ही पड़ेगा

पायलट ने कहा कि हमारा स्टैंड आज भी बहुत साफ है, जब हम विपक्ष में थे तो दलितों के विरुद्ध अत्याचार होने पर सड़कों पर उतरते थे. आज हमारी सरकार है तो हमारी ज्यादा जिम्मेदारी बनती है. क्योंकि दलित समाज को कांग्रेस सरकार से हमेशा अपेक्षा रहती है. पायलट ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश को 11 हजार करोड़ रुपए कम मिले हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने घोषणा पत्र पर काम कर रही है. हमारा विश्वास घोषणा के बाद डिलवरी में है. मेरे अपने विभाग में 4 माह पहले तक जहां मनरेगा में 9 लाख लोग जुड़े हुए थे, उसे अब 35 लाख तक पहुंचा दिया है. इससे आर्थिक मंदी के दौर में इससे गरीब तबके हाथ में पैसा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.