जोधपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत गुरुवार को जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान वैभव गहलोत ने कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
इस दौरान देश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी ने देशवासियों को सामाजिक समरसता, एकता और अखंडता का संदेश दिया था. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया था. वैभव ने कहा कि आज इस दौर में महात्मा गांधी के संदेश की सबसे अधिक प्रासंगिकता है. हम सभी युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए. वैभव गहलोत ने कहा कि वर्तमान समय में देश के जो हालात हैं, ऐसे में गांधी के आदर्श ही सही दिशा दिखा सकते हैं.
पढ़ें- पुष्कर के सरोवर में बहाई गई थी गांधी जी की अस्थियां
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सईद अंसारी ने भी गांधी को आदर्श बताते हुए कहा कि आज देश जिस दौर से गुजर रहा है वह वास्तव में चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी को उनके सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए. इस दौरान शहर विधायक मनीषा पवार ने भी युवाओं को महात्मा गांधी के आदर्श पर चलने का आह्वान किया.