जोधपुर. श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत शुक्रवार को जन जागरण राम रथ यात्रा जोधपुर में निकाली गई. जोधपुर के घंटाघर से यात्रा शुरू होकर गीता भवन तक पहुंची. इस यात्रा के दौरान आमजन से अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण में सहयोग और समर्पण करने की अपील की गई.
विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राम मंदिर के लिए हर व्यक्ति का सहयोग और समर्पण मिल रहा है और अब तक जोधपुर प्रांत से लगभग 70 करोड़ रुपए एकत्रित कर राम मंदिर निर्माण के लिए भेजे जा चुके हैं.
शुक्रवार को निकली राम रथ यात्रा में राम मंदिर का मॉडल भी दर्शनार्थ शामिल हुआ. शुक्रवार को निकली रथयात्रा जोधपुर के घंटाघर में पूजा अर्चना के बाद प्रस्थान हुई जो सोचती गेट और जालोरी गेट होते हुए सरदारपुरा स्थित सत्संग भवन पर पहुंची.
इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र में लोगों ने पुष्प वर्षा की और राम रथ यात्रा का स्वागत किया. विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई राम रथ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था ना बिगड़े जिसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.