जोधपुर. देश में बढ़ रही रेप और अपराधिक घटनाओं को लेकर मंगलवार को कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने रैली निकाली. सभी छात्राएं इन दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रही हैं. जिसको लेकर छात्राओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रियंका नरूका ने बताया कि देश में बढ़ रही रेप की घटनाएं व महिलाओं को लेकर बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां से देश को झकझोर दिया है. हाल ही में हुई देश में 2 घटनाएं जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. अब देश की महिलाएं चुप नहीं बैठेगी और ईंट का जवाब पत्थर से देगी.
यह भी पढ़ें- नारी पूजा जहां की परंपरा, वहां उसका अपमान करने वालों को जीने का हक नहीं, अब बदलाव की जरूरत : 'चेंजमेकर' पायल
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की डायरेक्टर कपिला कौशल ने कहा कि आज देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे दरिंदे आज देश में खुलेआम घूम रहे हैं. जिससे महिलाएं बाहर निकलने से भी कतरा रही हैं. ऐसे दरिदों को चौराहे पर लाकर जला देना चाहिए. इसके साथ ही सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाकर विशेष कानून बनाना चाहिए, जिससे कि महिलाएं सुरक्षित रह सके. महाविद्यालय की डायरेक्टर ने कहा कि क्या महिलाएं बाहर नहीं निकल सकती. क्या महिलाएं नौकरी नहीं कर सकती? अगर कर सकती हैं, निकलती हैं, तो ऐसे दरिंदों को बीच चौराहे पर मार देना चाहिए. आज देश की हर महिला और बेटी आक्रोशित है.
चिड़ावा के युवाओं ने विरोध में रैली निकालकर एसडीएम को दिया ज्ञापन...
हैदराबाद समेत बढ़ती दुष्कर्म की वारदात को लेकर युवक और युवतियां सड़कों पर उतर आए. एक सांकेतिक रैली के रुप में चिड़ावा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां पर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ को सौंपा गया. युवाओं की मांग है कि दुष्कर्म के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. ज्ञापन में बताया कि एक तरफ तो देश में बेटी बचाने की मुहिम चलाई जाती है, दूसरी तरफ दुष्कर्म के आरोपियों को सजा देने में कई साल गुजर जाते है.