ETV Bharat / city

हाईकोर्ट: 28 जून से 3 खंडपीठ और 8 एकलपीठ करेगी सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में 28 जून से नियमित रूप से सुनवाई शुरू हो जाएगी. 28 जून से 3 खंडपीठ और 8 एकलपीठ सुनवाई करेगी.

jodhpur news,  Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 4:48 AM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में 28 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद नियमित रूप से सुनवाई शुरू हो जाएगी. वहीं, जजों के रोस्टर में भी बदलाव कर दिया गया है. नए रोस्टर में मुख्य न्यायाधीश सहित कुल तीन खंडपीठों का गठन किया गया है. साथ ही आठ एकलपीठों में सुनवाई होगी.

पढ़ें- HC में 28 जून से भौतिक रूप से शुरू होगी सुनवाई, वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही मिलेगी एंट्री

मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांती के साथ न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ होगी जो जनहित से जुड़े मामलों के साथ ही वायरस चैलेंज मैटर्स, डीबी स्पेशल अपील रिट्स, डीबी स्पेशल अपील सिविल और डीबी टैक्स मैटर्स पर सुनवाई करेगी. दूसरी खंडपीठ में वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढा के साथ न्यायाधीश रामेश्वर व्यास के साथ डीबी केट मैटर्स, डीबी फैमिली कोर्ट मैटर्स, डीबी कंटेम्प मैटर्स, डीबी क्रिमिनल मैटर्स, डीबी हैबियर्स कॉपर्स रिट, डीबी क्रिमिनल रिट पर सुनवाई करेंगे.

वहीं, जब मुख्य न्यायाधीश जयपुर पीठ में होंगे तब तीसरी खंडपीठ वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की होगी, जो डीबी क्रिमिनल, डीबी हैबियर्स कॉपर्स रिट, डीबी क्रिमिनल मैटर्स पर सुनवाई करेगी.

एकलपीठ में वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता, न्यायाधीश विजय विश्नोई, न्यायाधीश अरूण भंसाली, न्यायाधीश डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर, न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग और न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की एकलपीठों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग मामलो पर सुनवाई करेंगे.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में 28 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद नियमित रूप से सुनवाई शुरू हो जाएगी. वहीं, जजों के रोस्टर में भी बदलाव कर दिया गया है. नए रोस्टर में मुख्य न्यायाधीश सहित कुल तीन खंडपीठों का गठन किया गया है. साथ ही आठ एकलपीठों में सुनवाई होगी.

पढ़ें- HC में 28 जून से भौतिक रूप से शुरू होगी सुनवाई, वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही मिलेगी एंट्री

मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांती के साथ न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ होगी जो जनहित से जुड़े मामलों के साथ ही वायरस चैलेंज मैटर्स, डीबी स्पेशल अपील रिट्स, डीबी स्पेशल अपील सिविल और डीबी टैक्स मैटर्स पर सुनवाई करेगी. दूसरी खंडपीठ में वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढा के साथ न्यायाधीश रामेश्वर व्यास के साथ डीबी केट मैटर्स, डीबी फैमिली कोर्ट मैटर्स, डीबी कंटेम्प मैटर्स, डीबी क्रिमिनल मैटर्स, डीबी हैबियर्स कॉपर्स रिट, डीबी क्रिमिनल रिट पर सुनवाई करेंगे.

वहीं, जब मुख्य न्यायाधीश जयपुर पीठ में होंगे तब तीसरी खंडपीठ वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की होगी, जो डीबी क्रिमिनल, डीबी हैबियर्स कॉपर्स रिट, डीबी क्रिमिनल मैटर्स पर सुनवाई करेगी.

एकलपीठ में वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता, न्यायाधीश विजय विश्नोई, न्यायाधीश अरूण भंसाली, न्यायाधीश डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर, न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग और न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की एकलपीठों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग मामलो पर सुनवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.