जोधपुर. रविवार को शहर पहुंचे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि दिसंबर के अंत तक प्रदेश में सभी राजनीतिक नियुक्तियां तय कर ली जाएंगी. पत्रकारों से बात करते हुए सचिन पायलट ने राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे एक लंबे समय से चली आ रही समस्या समाप्त हो गई है. सभी लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए.
बता दें कि उपमुख्यमंत्री पायलट ने दावा किया कि स्थानीय निकाय चुनाव में ज्यादातर कांग्रेस के पक्ष के निकाय मुखिया जीतकर आएंगे. पायलट ने बताया कि प्रदेश में करीब साढ़े ग्यारह सौ नई पंचायतें बनाई जाएगी. पायलट ने दोपहर को दिल्ली से जोधपुर पहुंचने के बाद पूर्व मंत्री और बहुचर्चित भंवरी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक महिपाल मदेरणा के घर जाकर उनसे मुलाकात की. बता दें कि मदेरणा इन दिनों अंतरिम जमानत पर छूटे हुए हैं.
पढ़ेंः राम मंदिर पर फैसला आने के बाद पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
उपमुख्यमंत्री ने अस्वस्थ चल रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईद अंसारी से भी उनके घर जाकर मुलाकात की. पायलट ने कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा की बीमार माता की कुशलक्षेम पूछने एक निजी अस्पताल भी गए. वहीं पायलट ने भंवरी मामले में आरोपी पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई से भी मुलाकात की. पायलट शाम को मलखान सिंह के भाई और मामले में आरोपी परसराम विश्नोई के पुत्र और पुत्री के विवाह समारोह में भी शरीक हुए जहां उनसे मुलाकात हुई.