जोधपुर. कोरोना काल में हो रहे विवाह समारोह में गाइडलाइन की पालना को लेकर जोधपुर पुलिस व नगर निगम सख्त नजर आ रहे हैं. 26 नवंबर को शहर में सैकड़ों की संख्या में विवाह हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस के अधिकारी देर रात तक विवाह समारोह में घूमते नजर आए. जोधपुर पुलिस के उपायुक्त पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव व नगर निगम के आयुक्त रोहिताश सिंह देर रात तक सक्रिय रहे.
इसके अलावा पूरे दिन भी पुलिसकर्मी लगातार समारोह स्थल पर गाइडलाइन की पालना करवाते रहे तो दूसरी और नगर निगम के कर्मचारी भी बाजारों और भीड़ के स्थलों में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते रहे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद राज्य सरकार की ओर से विवाह समारोह को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर नगर निगम ने साथ शादी समारोह आयोजकों पर 45000 की शास्ति लगाई है.
नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके बाद राज्य सरकार ने विवाह समारोह के आयोजनों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें 100 से अधिक मेहमान सम्मिलित नहीं करने, सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था होने, बिना मास्क का प्रवेश नहीं देने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की विशेषताएं दी गई थी.
पढ़ें- कोटा में कोरोना का कहर, 260 नए मामले...इलाज के दौरान 5 मरीजों की मौत
बुधवार को शहर में करीब 159 शादी समारोह आयोजित किए गए, जिनमें से एक शादी समारोह की परमिशन नहीं थी. शादी समारोह का नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकांश जगहों पर गाइडलाइन की पालना हो रही थी. वहीं सात जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं पाई गई, जिस पर 7 शादी समारोह आयोजकों पर करीब 45000 की शास्ति लगाई गई है.
8000 मास्क किए गए वितरित...
नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम का मास्क वितरण कार्यक्रम गुरुवार को भी जारी रहा. गुरुवार को नगर निगम ने करीब 8000 मास्क वितरित किए. वहीं मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 356 चालान बनाकर 43000 की जुर्माना राशि वसूल की गई.