ETV Bharat / city

Exclusive: पाबंदी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, सादे कपड़ों में रहेगी पुलिस...रात 8 बजे के बाद बाहर दिखे तो होगी कार्रवाई - जोधपुर में नववर्ष के आयोजन पर पाबंदी

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने नए साल के आयोजनों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नववर्ष को लेकर जारी नियमों को भी साझा किया. लोगों से अपील की कि कोरोना काल में संयम बरतें और नियमों का पालन करें.

पुलिस कमिश्नर ने ईटीवी भारत से की बातचीत, Police Commissioner talks to ETV bharat
पुलिस कमिश्नर ने ईटीवी भारत से की बातचीत
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 2:35 PM IST

जोधपुर. शहर में नववर्ष के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक आए हुए हैं. इसके अलावा नए साल पर हर वर्ष बड़े आयोजन होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते विशेष परिस्थितियों में आयोजन नहीं करने की सलाह जोधपुर पुलिस ने दी है. इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पुलिस कमिश्नर ने ईटीवी भारत से की बातचीत

इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रात्रिकालीन गश्ती में सख्ती शुरू की गई है. जिसे अभी लगातार जारी रखा जाएगा. बुधवार और गुरुवार रात को अतिरिक्त के रूप में 1000 से ज्यादा जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे. हर हाल में लोगों को रात 8:00 बजे बाद घर से बाहर निकलने की मनाही है. उन्होंने बताया कि पर्यटक बड़ी संख्या में जोधपुर में आते हैं. होटल में पर्यटक रुकते हैं, इस पर कोई रोक नहीं है. रात 8:00 बजे तक डाइनिंग की व्यवस्था है, वह लागू रहेगी, लेकिन सीमित संख्या में लोग होटल में आ सकेंगे. 8 बजे बाद होटल में किसी तरह के बड़े आयोजन पर पाबंदी है. इसकी जांच के लिए सादे वस्त्रों में पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे.

नववर्ष की संध्या पर लोग शराब पीकर बाहर निकलते हैं. ऐसे में जांच को लेकर आने वाले परेशानी के सवाल पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लगातार अभियान चल रहा है. जिसके तहत लोग कोविड की गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं. शराब पीने पर पाबंदी है, अगर कोई व्यक्ति शराब पिया हुआ मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को 31 जनवरी तक बढ़ाने से क्या रात्रिकालीन कर्फ्यू जैसी व्यवस्थाएं भी आगे बढ़ेगी. इस पर उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के तहत जो सख्ती लागू की गई है, वह लगातार जारी है, लेकिन रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर राज्य सरकार को आगे निर्देश जारी करने है.

पढ़ेंः रणथंभौर में बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा, आलिया-रणवीर की सगाई के चर्चे

पर्यटकों का आना जारी

जोधपुर में पिछले 1 सप्ताह से लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. मेहरानगढ़ में प्रतिदिन 3500 पर्यटक पहुंच रहे हैं. गुरुवार तक इस संख्या में और बढ़ोतरी होगी. पर्यटकों के आने से होटल इंडस्ट्रीज में भी चहल-पहल होने लगी है, लेकिन नववर्ष के आयोजन पर पाबंदी पर्यटकों के लिए परेशानी भरा हो सकता है.

जोधपुर. शहर में नववर्ष के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक आए हुए हैं. इसके अलावा नए साल पर हर वर्ष बड़े आयोजन होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते विशेष परिस्थितियों में आयोजन नहीं करने की सलाह जोधपुर पुलिस ने दी है. इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पुलिस कमिश्नर ने ईटीवी भारत से की बातचीत

इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रात्रिकालीन गश्ती में सख्ती शुरू की गई है. जिसे अभी लगातार जारी रखा जाएगा. बुधवार और गुरुवार रात को अतिरिक्त के रूप में 1000 से ज्यादा जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे. हर हाल में लोगों को रात 8:00 बजे बाद घर से बाहर निकलने की मनाही है. उन्होंने बताया कि पर्यटक बड़ी संख्या में जोधपुर में आते हैं. होटल में पर्यटक रुकते हैं, इस पर कोई रोक नहीं है. रात 8:00 बजे तक डाइनिंग की व्यवस्था है, वह लागू रहेगी, लेकिन सीमित संख्या में लोग होटल में आ सकेंगे. 8 बजे बाद होटल में किसी तरह के बड़े आयोजन पर पाबंदी है. इसकी जांच के लिए सादे वस्त्रों में पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे.

नववर्ष की संध्या पर लोग शराब पीकर बाहर निकलते हैं. ऐसे में जांच को लेकर आने वाले परेशानी के सवाल पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लगातार अभियान चल रहा है. जिसके तहत लोग कोविड की गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं. शराब पीने पर पाबंदी है, अगर कोई व्यक्ति शराब पिया हुआ मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को 31 जनवरी तक बढ़ाने से क्या रात्रिकालीन कर्फ्यू जैसी व्यवस्थाएं भी आगे बढ़ेगी. इस पर उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के तहत जो सख्ती लागू की गई है, वह लगातार जारी है, लेकिन रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर राज्य सरकार को आगे निर्देश जारी करने है.

पढ़ेंः रणथंभौर में बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा, आलिया-रणवीर की सगाई के चर्चे

पर्यटकों का आना जारी

जोधपुर में पिछले 1 सप्ताह से लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. मेहरानगढ़ में प्रतिदिन 3500 पर्यटक पहुंच रहे हैं. गुरुवार तक इस संख्या में और बढ़ोतरी होगी. पर्यटकों के आने से होटल इंडस्ट्रीज में भी चहल-पहल होने लगी है, लेकिन नववर्ष के आयोजन पर पाबंदी पर्यटकों के लिए परेशानी भरा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.