जोधपुर. जिले के नागोरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक महिला की कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज आने के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने नागोरी गेट थाना क्षेत्र सहित आसपास के डेढ़ किलोमीटर इलाके में कर्फ्यू गुरुवार शाम से ही लगा दिया था. साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात भी किया गया है और आम जनता से घरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर पुलिस द्वारा अपील की जा रही है.
इसी कड़ी में जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार शुक्रवार को नागोरी गेट थाना क्षेत्र में पहुंचे. जहां उन्होंने कर्फ्यू लगे थाना इलाके का जायजा लिया. साथ ही सभी अधिकारियों को कर्फ्यू के दौरान आम जनता को बाहर नहीं निकलने देने को लेकर अपील भी की. पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने नागोरी गेट पुलिस थाना के सभी एरिया का जायजा लिया और धारा 144 और लोगों की कड़ी पालना करने के निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें- जोधपुर के नागौरी गेट क्षेत्र में लगाया Curfew, अहमदाबाद से लौटी महिला आई कोरोना की चपेट में
पुलिस कमिश्नर नागोरी गेट थाना क्षेत्र सहित भीतरी शहर के अलग-अलग इलाकों का जायजा लेते हुए आम जनता से घरों में रहने की अपील की. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को कर्फ्यू के दौरान मजबूती से ड्यूटी करने के आदेश दिए. पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार के साथ डीसीपी धर्मेंद्र यादव सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.