जोधपुर. सेंट्रल जेल से लगभग 1 महीने पहले हत्या के आरोप में बंद कैदी कैलाश उर्फ डोडिया जेल प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर जेल से फरार हो गया था. ऐसे में बुधवार को पुलिस वे कार्रवाई करते हुए आरोपी कैलाश को झोपड़ी से गिरफ्तार कर लिया है.
कुड़ी थाना अधिकारी के अनुसार कैलाश उर्फ डोडिया की तलाश पिछले काफी लंबे समय से थी और जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने भी इस संबंध में गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. जिस को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा निरंतर रूप से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.
पढ़ेंः डीग में सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में मारपीट, एक महिला सहित 4 घायल
इसी बीच बुधवार सुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कैलाश कुड़ी थाना क्षेत्र स्थित झुग्गी झोपड़ियों में छुपा हुआ है. जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया. जेल से भागा हुआ कैदी कुड़ी थाना पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. जल्द कैदी को रातानाड़ा थाना पुलिस के समक्ष सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.