ETV Bharat / city

जोधपुरः कर्फ्यू की वजह से लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा जरूरी सामान - कोरोना संक्रमण

कोरोना का कहर लगातार जारी है. जोधपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शहर के 7 पुलिस थाना क्षेत्रो में कर्फ्यू लगाया गया. जिसके बाद लोगों तक जरूरी समान समय पर पहुंचाने को लेकर प्रशासन ने डोर-टू-डोर सर्विस की सुविधा दी. लेकिन, कुछ इलाकों से शिकायतें मिल रही है कि उन्हें समय पर किराना, सब्जी और दूध जैसे सम्मान उपलब्ध नहीं हो पा रहे है

जोधपुर की खबर,  door-to-door supply
लोगों तक गाडियों में सामान भरकर पहुंचाते कर्मचारी
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 10:51 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शहर के 7 पुलिस थाना क्षेत्रो में कर्फ्यू लगाया गया था. कर्फ्यू लगे इलाके में आम जनता को जरूरी समान समय पर पहुंचाने को लेकर प्रशासन ने डोर-टू-डोर सर्विस के लिए अलग-अलग लोगों को लगाया. लेकिन, कुछ इलाकों से शिकायतें मिल रही है कि उन्हें समय पर किराना, सब्जी और दूध जैसे सम्मान उपलब्ध नहीं हो पा रहे है.

डोर-टू-डोर सप्लाई में भीतरी इलाके के लोगों को हो रही परेशानी

इस बारे में जब सप्लाई करने वाले ठेकेदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में हर जगह अंदर जाने के रास्ते बंद कर दिए गए है. इन इलाको में बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं. जिसके चलते वो लोग भीतरी शहर में नहीं पहुंच पा रहे है. न ही समान सप्लाई कर पा रहे हैं.

पढ़ें: जोधपुरः सब्जी मंडी के गेट पर लगी फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन, लोगों को किया जा रहा संक्रमण मुक्त

यहां तक की किराणा के सामान की डिलीवरी भी नहीं हो पा रही है. कई इलाको में गली के बाहर बैरिकेट्स लगाए गए हैं. साथ ही लकड़ी की बल्लियों को बांधा गया है. ऐसे में वो लोग शहर के भीतरी इलाकों में नहीं जा पा रहे. न ही सप्लाई नहीं कर पा रहे. जिसके चलते वहां के लोग समान नहीं मिलने पर परेशान होकर शिकायतें कर रहे हैं.

हालांकि, डोर-टू-डोर सप्लाई करने वाले ठेकेदारों ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है. आशा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान भी निकलेगा.

जोधपुर. कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शहर के 7 पुलिस थाना क्षेत्रो में कर्फ्यू लगाया गया था. कर्फ्यू लगे इलाके में आम जनता को जरूरी समान समय पर पहुंचाने को लेकर प्रशासन ने डोर-टू-डोर सर्विस के लिए अलग-अलग लोगों को लगाया. लेकिन, कुछ इलाकों से शिकायतें मिल रही है कि उन्हें समय पर किराना, सब्जी और दूध जैसे सम्मान उपलब्ध नहीं हो पा रहे है.

डोर-टू-डोर सप्लाई में भीतरी इलाके के लोगों को हो रही परेशानी

इस बारे में जब सप्लाई करने वाले ठेकेदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में हर जगह अंदर जाने के रास्ते बंद कर दिए गए है. इन इलाको में बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं. जिसके चलते वो लोग भीतरी शहर में नहीं पहुंच पा रहे है. न ही समान सप्लाई कर पा रहे हैं.

पढ़ें: जोधपुरः सब्जी मंडी के गेट पर लगी फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन, लोगों को किया जा रहा संक्रमण मुक्त

यहां तक की किराणा के सामान की डिलीवरी भी नहीं हो पा रही है. कई इलाको में गली के बाहर बैरिकेट्स लगाए गए हैं. साथ ही लकड़ी की बल्लियों को बांधा गया है. ऐसे में वो लोग शहर के भीतरी इलाकों में नहीं जा पा रहे. न ही सप्लाई नहीं कर पा रहे. जिसके चलते वहां के लोग समान नहीं मिलने पर परेशान होकर शिकायतें कर रहे हैं.

हालांकि, डोर-टू-डोर सप्लाई करने वाले ठेकेदारों ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है. आशा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान भी निकलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.