ETV Bharat / city

राज्य सरकार के हमलों का जवाब देने के लिए BJP ने सांसदों को उतारा मैदान में, सुनिये किसने क्या कहा

प्रदेश सरकार कोरोना में ऑक्सीजन की कमी और केंद्र सरकार द्वारा सहयोग नहीं देने के मामले में लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर दिन केंद्र सरकार पर ऑक्सीजन के आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं. हर दिन चारों तरफ हमलों से घिरी केंद्र सरकार ने अब राजस्थान से अपने सांसदों को इसके जवाब के लिए मैदान में उतारा है.

pali mp pp chaudhary and rajendra gehlot targeted on gehlot goverment
गहलोत सरकार पर जुबानी हमला...
author img

By

Published : May 13, 2021, 2:37 PM IST

जोधपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में पाली से सांसद पीपी चौधरी ने कहा है कि केंद्र द्वारा ऑक्सीजन का जो आवंटन किया गया है, वह प्रदेश सरकार पूरा उठा नहीं पा रही है. जो ऑक्सीजन प्लांट दिए गए उनका इंस्टॉलेशन नहीं किया गया, वेंटिलेटर केंद्र सरकार ने भेजे, लेकिन उन्हें चलाने के लिए सरकार ने स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई. जिसकी वजह से लोगों की मौतें हो रही है.

भाजपा सांसदों ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना...

पीपी चौधरी ने तो यहां तक आरोप लगाया कि इस भीषण कठीन कोरोना काल में सरकार को मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की क्या जरूरत थी. जबकि प्रदेश में हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. चौधरी ने तो मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए बनाए गए कोष पर भी सवाल उठाए गए. पूर्व मंत्री ने कहा कि इसको उसकी ऑडिट कहां होगी, कौन इसका संचालन करेगा, इसको लेकर सरकार ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है.

पढ़ें : कैबिनेट बैठक के बाद आज वैक्सीन खरीद के लिए गहलोत सरकार जारी कर सकती है ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया

इसी तरह से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने भी कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र द्वारा भेजी गई मदद का सही उपयोग नहीं कर पाई, जिसकी वजह से गांव में कोरोना फैल गया और अब सरकार केंद्र पर आरोप लगा रही है. जबकि ऑक्सीजन के प्लांट अगर लग जाते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. गहलोत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने गांव में उपचार की कोई व्यवस्था नहीं की. शिक्षाकर्मी नहीं लगाए, दवाइयां नहीं भेजी, जिसकी वजह से आज गांव में खौफ हो गया है. जबकि केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन के लिए वायु सेना के मालवाहक जहाज लगाए ट्रेनें लगा दी. लेकिन राज्य सरकार इस मदद का सही उपयोग नहीं कर पा रही है.

जोधपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में पाली से सांसद पीपी चौधरी ने कहा है कि केंद्र द्वारा ऑक्सीजन का जो आवंटन किया गया है, वह प्रदेश सरकार पूरा उठा नहीं पा रही है. जो ऑक्सीजन प्लांट दिए गए उनका इंस्टॉलेशन नहीं किया गया, वेंटिलेटर केंद्र सरकार ने भेजे, लेकिन उन्हें चलाने के लिए सरकार ने स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई. जिसकी वजह से लोगों की मौतें हो रही है.

भाजपा सांसदों ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना...

पीपी चौधरी ने तो यहां तक आरोप लगाया कि इस भीषण कठीन कोरोना काल में सरकार को मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की क्या जरूरत थी. जबकि प्रदेश में हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. चौधरी ने तो मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए बनाए गए कोष पर भी सवाल उठाए गए. पूर्व मंत्री ने कहा कि इसको उसकी ऑडिट कहां होगी, कौन इसका संचालन करेगा, इसको लेकर सरकार ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है.

पढ़ें : कैबिनेट बैठक के बाद आज वैक्सीन खरीद के लिए गहलोत सरकार जारी कर सकती है ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया

इसी तरह से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने भी कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र द्वारा भेजी गई मदद का सही उपयोग नहीं कर पाई, जिसकी वजह से गांव में कोरोना फैल गया और अब सरकार केंद्र पर आरोप लगा रही है. जबकि ऑक्सीजन के प्लांट अगर लग जाते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. गहलोत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने गांव में उपचार की कोई व्यवस्था नहीं की. शिक्षाकर्मी नहीं लगाए, दवाइयां नहीं भेजी, जिसकी वजह से आज गांव में खौफ हो गया है. जबकि केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन के लिए वायु सेना के मालवाहक जहाज लगाए ट्रेनें लगा दी. लेकिन राज्य सरकार इस मदद का सही उपयोग नहीं कर पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.