जोधपुर. शहर की प्यास बुझाने के लिए राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे फेज के काम के लिए राज्य सरकार की ओर से जल शक्ति मंत्रालय में भेजी गई फाइल, जिसके तहत जायका से लोन मिलना है उसका काम तेजी से चल रहा है.
रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 1 दिन पहले ही उन्हें राज्य सरकार का पत्र मिला है. इसके बाद फाइल को उन्होंने तुरंत आगे की कार्रवाई के लिए भिजवा दिया है.
शेखावत ने कहा कि अगले 7 दिन के अंदर इस पूरी फाइल को अप्रूव कर भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जो नहर बनाने जा रही है, इस नहर को लेकर हमने उनसे पूछा था कि वह अलग-अलग रूप से बताए कि कितने शहर और कितने गांव को इससे जलापूर्ति होगी.
इसके जवाब में राज्य सरकार ने बताया है कि तीसरे चरण की नहर से सिर्फ जोधपुर शहर के लिए आपूर्ति की जाएगी. जबकि पूर्व में बनाई गई नहर से अन्य ग्रामीण क्षेत्रों और जिलों को आपूर्ति की जाएगी. इसका जवाब शनिवार को मिला है.
पढ़ें- पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट...फिर खुद झूल गया फंदे पर
गौरतलब है कि मदासर से जोधपुर तक की 200 किमी से ज्यादा राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तीसरे फेज के लिए राज्य सरकार ने जायका से लोन लेने के लिए फाइल लगाई है. इसमे केंद्र सरकार की मंजूरी भी मांगी है.
बता दें कि सरकार इस नई लिफ्ट कैनाल से सिर्फ जोधपुर शहर की आबादी को ही जलापूर्ति करेगी. इसके लिए नए रिजर्व वायर बनाए जाएंगे. वहीं, तीसरा चरण पूर्ण होने से जोधपुर शहर 2051 तक पेयजल के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा. नई कैनाल बनने से वर्तमान में चल रही कैनाल से ग्रामीण क्षेत्र और अन्य जिलों को आपूर्ति की जाएगी.
20 जून को होगी जोधपुर संभाग की वर्चुअल रैली
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सरकार कोरोना के चलते भीड़ के साथ रैलिया नहीं कर पा रही है. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए वर्चुअल रैली करने का निर्णय लिया है.
वर्चुअल रैलियों के राजस्थान प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों को प्रदेश के आमजन तक पहुंचाने के लिए वर्चुअल रैलियों का आयोजन प्रदेश भाजपा की ओर से बड़े स्तर पर किया जाएगा.
पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के रिसोर्ट में ठहरे 22 विधायक, BJP के विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
इन सभी रैलियों में डिजिटल तकनीक के माध्यम से लाखों लोग जुड़ेंगे. भाजपा के केंद्रीय नेता इन्हें संबोधित करेंगे. यह वर्चुअल रैली 14 जून को जयपुर और भरतपुर संभाग में, 20 जून को जोधपुर और बीकानेर संभाग में, 27 जून को उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में होगी. इसके साथ ही 15 से 25 जून तक 200 विधानसभाओं में 400 वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.
25 लाख घरों में देंगे पीएम का पत्र
प्रत्येक बूथ पर अभियान चलाकर वाट्सएप ग्रुप निर्माण किया जा रहा है. 14 जून तक बूथ संपर्क अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत पूरे प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए 25 लाख घरों तक 2-2 कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र लेकर जाएंगे.