जोधपुर. उदय मंदिर थाना पुलिस ने करणीनगर में फर्जी हस्ताक्षर कर भूखंड बेचने के मामले में एक आरोपी (Thug Arrested in Jodhpur) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने भूखंड की मालिक विंग कमांडर की पत्नी प्रतिभा मोहन के फर्जी हस्ताक्षर कर आम मुख्यतयार नामा बनाकर भूखंड किसी और को बेच दिया था. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि गत वर्ष नवंबर में गुरविंद्र विश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसने प्रतिभा मोहन से 2014 में करणीनगर में प्लांट संख्या 9 खरीदा था, लेकिन फर्जीवाड़ा कर भूखंड की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली है. जो प्लॉट पर कब्जा करने आए तो उसे इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने मामले का अनुसंधान करना शुरू किया तो पता चला कि प्रतिभा मोहन ने 1986 में यह प्लॉट खरीदा था. जिसे 2014 में गुरविंद्र विश्नोई को बेचा गया, लेकिन प्लॉट खाली था. ऐसे में भूमाफियाओं की इस पर नजर पड़ गई.
बिंजाराम गुर्जर जो कि पहले भी ऐसे मामलों में लिप्त रहा चुका है मामले कर चुका है. प्रतिभा मोहन जोधपुर में नहीं रहती है. ऐसे में उसने प्रतिभा मोहन के हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान लगाकर अपने पक्ष में बेचाननामा बनाकर अपने साथी रविेंद्र विश्नोई के पक्ष में रजिस्ट्री करवा दी.
मामले की जांच के दौरान यह भी सामने आया कि 2018 में बिंजाराम व रविंद्र विश्नोई सूरत की एक महिला के नाम फर्जी कागजात बनाने के मामले में गिरफ्तार हो चुके है. इस प्रकरण की जांच का पता चलते ही बिंजाराम नेहरू कॉलानी स्थित अपने घर से फरार हो गया, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया.