जोधपुर. मृतक युवक जीत इंजीनियरिंग कॉलेज में ही बने हुए हॉस्टल में एक लड़के के साथ रहता था. जो नर्सिंगकर्मी के रूप में मेडिकल अस्पताल में काम करता था. मृतक युवक के हाथ में ग्लूकोज लगा हुआ था.
कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि रविवार देर शाम सूचना मिली कि जीत कॉलेज स्थित हॉस्टल के रूम में एक युवक के मृत अवस्था में होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने बताया कि मृतक नागौर जिले के जीरावंडी निवासी दिनेश गिरी (26) पुत्र भगवत गिरी है. वह पिछले तीन महीने से मेडिकल अस्पताल में नर्सिंगकर्मी के पद पर काम कर रहा था. मौके पर पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन उसके हाथ में लगे ग्लूकोज से इस बात का संदेह उत्पन्न हो रहा है कि क्या युवक ने किसी तरह का विकार ग्लूकोस के माध्यम से शरीर में लिया.
यह भी पढ़ें: कोटा में विवाहिता ने नींद की गोलियां खाकर किया सुसाइड, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज के लिए परेशान करने का आरोप
प्रथम दृष्टि से पुलिस सुसाइड का मामला मान रही है. पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारणों का खुलासा होगा, जिसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी. पुलिस युवक के मोबाइल फोन को खोलने का भी प्रयास कर रही है, जिससे पता चल सके कि कहीं वह डिप्रेशन में तो नहीं था, जिससे उसकी बात होती थी या चैट होती थी.