जोधपुर. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई प्रयास हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हालात नियन्त्रण में नहीं आ रहे हैं. पिछले कुछ समय से शहर की बड़ी फल सब्जी मंडी में होने वाली भीड़ नए लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लगातार कार्रवाई के बावजूद लोगों की आवाजाही नहीं रुकने के चलते शुक्रवार से पुलिस ने नई व्यवस्था लागू करते हुए सख्ती बढ़ा दी है, जिसके तहत अब फल सब्जी मंडियों में सिर्फ होलसेल विक्रेता ही प्रवेश कर सकेंगे.
अगर कोई आमजन वाहन लेकर फल सब्जी मंडी जाएगा तो उसका चालान भी काटा जाएगा. इसके लिए शहर की सभी फल सब्जी मंडी के पास नाके लगाए गए हैं. प्रत्येक नाके पर एक अधिकारी को भी जिम्मा दिया गया है. डीसीपी जोधपुर पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सरकार के अनुसार आम जन को फल सब्जी अपने आसपास की दुकान और ठेले से लेने के लिए अनुमत किया गया है उसका ही उपयोग करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- जालोर में 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, राहत एवं बचाव कार्य शुरू
लगातार समझाइश के बावजूद लोग इस बात को नहीं मान रहे हैं. ऐसे में अब सख्त कदम उठाना पड़ रहा है. अगर कोई व्यक्ति फल सब्जी मंडी में खरीदने के लिए आएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.