जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान सरकार ने मांस और मछली की दुकानों पर पूरी तरह पाबंदी लगाई है. इसके साथ ही कर्फ्यू वाले इलाकों में दुकानें खुलने पर भी रोक है. लेकिन बावजूद इसके जोधपुर के कुछ इलाकों में मांस और मछली की सप्लाई घरों से ही हो रही है. रविवार को नगर निगम की टीम ने सूचना के आधार पर जोधपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के चीरघर इलाके में मीट की दुकान के पास ही मकान में छापेमारी की.
टीम ने मौके से कई किलोग्राम मीट और चिकन को जब्त किया गया.साथ ही छापेमारी के दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर कुछ सामान लेकर मौके से भाग गया. सूचना के बाद और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टीम ने छापेमारी कर बायलर, सहित चिकन को जब्त किया गया.
ये पढ़ें: जोधपुरः शिकारगढ़ आर्मी एरिया में जवान ने खुद को मारी गोली, मौत
नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि चीरघर इलाके में कुछ लोग घर से ही मांस बेच रहें है. जिसके बाद घर पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई. साथ ही मांस की बिक्री करने वाले 3 लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.