जोधपुर. जिले के शिकारगढ़ आर्मी एरिया में रविवार को एक जवान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बता दें कि जवान ने खुद की बंदूक से गोली मार कर खुदकुशी कर ली है. वहीं आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार शिकारगढ़ स्थित आर्मी इलाके में रविवार सुबह 103 एयर डिफेंस में कार्यरत नायक राजेश कुमार ने अपने बैरक में ही खुद की ही बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुन कर आस-पास रहने वाले जवानों ने देखा तो राजेश कुमार की शव उनके बैरक में ही पड़ी मिली. जिस पर उन्होंने तुरंत रूप से अपने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी. साथ ही रातानाड़ा थाना पुलिस को भी संबंध में सूचना दी गई.
पढ़ें- पढ़ेंः जयपुरः लॉकडाउन के दौरान घरों की छतों पर ही जॉगिंग ट्रैक, जिम, पार्क और खेल का मैदान
पुलिस को मिली सूचना के बाद रातानाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही एफएसएल टीम बुलाकर मौके पर जांच करवाई गई. रातानाड़ा पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर बुद्धाराम ने बताया कि उड़ीसा निवासी राजेश कुमार जिनकी उम्र 28 वर्ष है और वो 103 एयर डिफेंस जोधपुर में नायक के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने रविवार सुबह अपनी ही राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
बुद्धाराम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर MGH अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे आर्मी को सुपुर्द किया जाएगा. साथ ही पुलिस ने बताया कि फिलहाल नायक राजेश कुमार की ओर से आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.