जोधपुर. कोरोना के चलते पहले जैसे प्रचार तो नहीं हो पाएगा, लेकिन अब चुनाव सामग्री में झंडे, बिल्ले और बैनर के साथ-साथ मास्क भी प्रचार का साधन बन गया है. पार्टियों और उम्मीदवारों के नाम के मास्क बनने लगे हैं, जो आसानी से बांटे जा सकते हैं और लोगों तक पहुंच भी रहे हैं.
चुनाव प्रचार सामग्री के विक्रेता आदित्य भारद्वाज के अनुसार पहले जो चुनाव हुआ करते थे. उस तरह की रौनक तो इस बार नहीं हो पाएगी और चुनाव प्रचार का समय भी बहुत कम है, लेकिन फिर भी प्रत्याशियों में प्रचार सामग्री के प्रति रूझान हैं. इनमें सर्वाधिक पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ आए प्रिंटेड मास्क का क्रेज नजर आ रहा है, क्योंकि यह बांटने में और लगाने में दोनों में आसान है.
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव : नामांकन प्रक्रिया के बाद जीत की रणनीति बनाने में जुटे भाजपा के दिग्गज...
बीजेपी के वार्ड नंबर 34 के प्रत्याशी राम किशोर बताते हैं कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय मास्क है. ऐसे में हम मास्क का चुनाव प्रचार में प्रयोग करेंगे. गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग 23 अक्टूबर को अंतिम सूची जारी करेगा, जिसके बाद चुनाव प्रचार में तेजी आएगी. हालांकि पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद से ही प्रचार शुरू कर दिया है. ऐसे में अधिकतम प्रचार के लिए 7 से 8 दिन ही मिलेंगे.