जोधपुर/अलवर. महाशिवरात्री के पर्व पर पूरे दिन शिवालयों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई. रात को शहर में भक्तों ने शिवजी की बारात निकाली. जिसमे नंदी की गाड़ी पर भगवान शिव का वेश धरे युवक सज-धज कर घूमे. यह शिवजी की अनोखी थी बारात जिसमें देवताओं के साथ साथ भूत प्रेत भी बाराती थे.
बारात में भगवान शिव, ब्रह्मा, विष्णु, नारद सहित विभिन्न देवताओं के साथ ऋंगी, भृंगी, भूत, पिशाच और राक्षस के वेश में सजे-धजे लोग चल रहे थे. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में शिव बारात शहर के जूनी बागर से प्रांरभ होकर अजय चौक, नागौरिया बास, उम्मेद चौक और साइकिल मार्केट होते हुए निकली. बारात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी अपना शौर्य प्रदर्शन किया. भीतरी शहर के मुख्य मार्गों से निकली शिव बाराज में डीजे की धुन पर थिरकते श्रद्धालुओं पर लोगों ने रास्ते में फूल बरसाए.
पढ़ें: Mahashivratri 2022 : छोटी काशी में गूंजे भोले बाबा के जयकारे...मंदिरों में लगी भक्तों की कतार
अलवर में श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की ओर से कंपनी बाग में महाशिवरात्रि के पर्व पर 21 फुट के बर्फ का शिवलिंग बनाया (Mahashivratri celebration in Alwar) गया. शिवलिंग के साथ लोगों ने अपनी सेल्फी लेते हुए नजर आए. साथ ही भोले बाबा से संबंधित जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया गया. समिति के प्रवक्ता प्रमोद विजय ने बताया कि विगत 4 साल से यह आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर 251 दंपतियों ने 5100 दीपकों के साथ संगीतमय महाआरती की. 2 मार्च को समिति की ओर से विशाल भंडारा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.