ETV Bharat / city

Loot in Jodhpur: शहर में बेखौफ बदमाश, बंदूक के दम पर 24 घंटे में दो ज्वेलर्स की दुकान पर लूट - Crime News In Jodhpur

जोधपुर शहर में बदमाश दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 24 घंटों के अंदर बदमाशों ने लूट (Loot from jeweler at gun point in jodhpur) की दो वारदातों को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Loot from jeweler at gun point in jodhpur
जोधपुर में ज्वेलर्स से लूट
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 5:45 PM IST

जोधपुर. शहर में लगातार बढ़ती लूट की वारदातों को बदमाश बिना किसी भय के अंजाम दे रहे हैं. बीते 24 घंटों में दूसरी लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है. शनिवार सुबह महा मंदिर थाना क्षेत्र के गुलज़ारपुरा में गन पॉइंट पर ज्वेलर से बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली. गनीमत रही कि रुपए से भरे हुए बैग का उन्हें पता नहीं था. लेकिन लूट जिस अंदाज में की गई है उससे पता चलता है कि जोधपुर शहर में बदमाश कितने बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुलजारपुरा मेन रोड पर सुबह 10:21 पर राहुल सोनी अपने शोरूम पर बैठा हुआ था. उसी दौरान 3 नकाबपोश युवक हाथों में बंदूक लेकर शोरूम में घुसे. उन्होंने गन पॉइंट पर अंदर घुसने के बाद राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी. करीब 22 सेकंड तक शोरूम में रहे और वहां से एक सोने की चेन लूटकर ले जाने की सूचना मिली है. दुकान में उस समय एक बैग भी था जिसमें रकम और आभूषण थे.

जोधपुर में ज्वेलर्स से लूट

लेकिन बदमाशों की नजर उस पर नहीं पड़ी. लुटेरे शोरूम से बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठ रवाना हो गए. बदमाशों के एक साथी को लोगों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: Loot In Churu: चूरू में गन पॉइंट पर संपत नेहरा गैंग ने टाइल्स एंड सेनेटरी के शोरूम में की लूट

लूट की दूसरी वारदात में लूटे 7 लाख: जोधपुर कमिश्नरेट के जिला ईस्ट में शुक्रवार रात को बनाड़ थाना क्षेत्र में भी एक ज्वेलर के साथ लूट हुई जिसमें 7 लाख रुपए नगद (7 lakh looted at jewelry shop In Jodhpur) और करीब 100 ग्राम सोना लूटने की रिपोर्ट दर्ज हुई है. शहर में हुई पहली लूट की घटना का पुलिस को कोई सुराग मिला भी नहीं था, तभी दूसरी लूट की बड़ा घटना को बदमाशों ने अंजाम दे दिया. शहर में बदमाश बेखौफ होकर दिन दहाड़े लूट (Crime News In Jodhpur) की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शासन प्रशासन का उन्हें कोई भय नहीं है.

जोधपुर. शहर में लगातार बढ़ती लूट की वारदातों को बदमाश बिना किसी भय के अंजाम दे रहे हैं. बीते 24 घंटों में दूसरी लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है. शनिवार सुबह महा मंदिर थाना क्षेत्र के गुलज़ारपुरा में गन पॉइंट पर ज्वेलर से बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली. गनीमत रही कि रुपए से भरे हुए बैग का उन्हें पता नहीं था. लेकिन लूट जिस अंदाज में की गई है उससे पता चलता है कि जोधपुर शहर में बदमाश कितने बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुलजारपुरा मेन रोड पर सुबह 10:21 पर राहुल सोनी अपने शोरूम पर बैठा हुआ था. उसी दौरान 3 नकाबपोश युवक हाथों में बंदूक लेकर शोरूम में घुसे. उन्होंने गन पॉइंट पर अंदर घुसने के बाद राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी. करीब 22 सेकंड तक शोरूम में रहे और वहां से एक सोने की चेन लूटकर ले जाने की सूचना मिली है. दुकान में उस समय एक बैग भी था जिसमें रकम और आभूषण थे.

जोधपुर में ज्वेलर्स से लूट

लेकिन बदमाशों की नजर उस पर नहीं पड़ी. लुटेरे शोरूम से बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठ रवाना हो गए. बदमाशों के एक साथी को लोगों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: Loot In Churu: चूरू में गन पॉइंट पर संपत नेहरा गैंग ने टाइल्स एंड सेनेटरी के शोरूम में की लूट

लूट की दूसरी वारदात में लूटे 7 लाख: जोधपुर कमिश्नरेट के जिला ईस्ट में शुक्रवार रात को बनाड़ थाना क्षेत्र में भी एक ज्वेलर के साथ लूट हुई जिसमें 7 लाख रुपए नगद (7 lakh looted at jewelry shop In Jodhpur) और करीब 100 ग्राम सोना लूटने की रिपोर्ट दर्ज हुई है. शहर में हुई पहली लूट की घटना का पुलिस को कोई सुराग मिला भी नहीं था, तभी दूसरी लूट की बड़ा घटना को बदमाशों ने अंजाम दे दिया. शहर में बदमाश बेखौफ होकर दिन दहाड़े लूट (Crime News In Jodhpur) की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शासन प्रशासन का उन्हें कोई भय नहीं है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.