जोधपुर. भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को जोधपुर के रातानाडा स्थित सेंट्रल जेल के पास बने डिस्कॉम मुख्य कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही अपने-अपने बिजली के बिलों को आग लगाकर डिस्कॉम कार्यलय में अपना विरोध जाहिर किया.
भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष नाथाराम रिणवा ने बताया कि, कृषि विद्युत बिलों में दिए जाने वाले 833 रुपए प्रतिमाह के अनुदान को बंद कर दिया गया है. साथ ही कहा कि डिस्काम की प्रबंधनीय लापरवाही के कारण हो रहे घाटे के चलते किसानों का बिल बढ़ाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: पुलिस ATM लूटने वाली गैंग का नहीं जुटा पाई सुराग
उन्होंने बताया कि, किसानों की ओर से विद्युत बिलों के बहिष्कार को लेकर शुरू किए आंदोलन का भारतीय किसान संघ समर्थन जारी रखेगा. भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष नथाराम रिणवा ने बताया कि विद्युत विभाग की ओर से बिलों पर प्रतिमाह 833 रुपये अनुदान लिया जा रहा है, जो कि गलत है. सरकार जब तक इसे वापस नहीं लेगी, तब तक इस आंदोलन को जारी रखेंगे.