ETV Bharat / city

कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामला : गृहमंत्री अमित शाह से मिले गजेंद्र सिंह शेखावत...एनकाउंटर की CBI जांच की मांग - सीबीआई

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कमलेश प्रजापति एनकाउंटर की जांच सीबीआई से करवाने का अनुरोध किया है. तस्कर कमलेश प्रजापति का बाड़मेर में 22 अप्रैल को एनकाउंटर किया गया था.

encounter case, Kamlesh Prajapati
गृह मंत्री से शेखावत की मुलाकात
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 8:04 PM IST

जोधपुर. बाडमेर में हुए राजस्थान के चर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर बुधवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई करे. क्योंकि राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. इसलिए आवश्यक है कि कानून व्यवस्था पर आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए सीबीआई इस मामले की जांच करे.

पढ़ें -कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला: सीबीआई जांच के लिए भाजपा के मंत्री-विधायकों ने भी गृहमंत्री को लिखे पत्र

शेखावत का कहना है कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को बाड़मेर की सदर थाना पुलिस तस्कर कमलेश प्रजापति को पकड़ने उसके घर गई थी. पुलिस का कहना था कि कमलेश ने पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था. पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. जिसमें उसकी मौत हो गई.

encounter case, Kamlesh Prajapati
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट

इस एनकाउंटर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने इस प्रकरण पर सवाल उठाए हैं. इसके बाद प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी सीएम से इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. सरकार ने चौतरफा दबाव देखते हुए जांच के लिए सीबीआई को अनुशंसा कर दी. लेकिन अभी तक सीबीआई की ओर से मामले की जांच करने की सहमति नहीं दी है.

जोधपुर. बाडमेर में हुए राजस्थान के चर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर बुधवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई करे. क्योंकि राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. इसलिए आवश्यक है कि कानून व्यवस्था पर आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए सीबीआई इस मामले की जांच करे.

पढ़ें -कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला: सीबीआई जांच के लिए भाजपा के मंत्री-विधायकों ने भी गृहमंत्री को लिखे पत्र

शेखावत का कहना है कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को बाड़मेर की सदर थाना पुलिस तस्कर कमलेश प्रजापति को पकड़ने उसके घर गई थी. पुलिस का कहना था कि कमलेश ने पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था. पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. जिसमें उसकी मौत हो गई.

encounter case, Kamlesh Prajapati
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट

इस एनकाउंटर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने इस प्रकरण पर सवाल उठाए हैं. इसके बाद प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी सीएम से इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. सरकार ने चौतरफा दबाव देखते हुए जांच के लिए सीबीआई को अनुशंसा कर दी. लेकिन अभी तक सीबीआई की ओर से मामले की जांच करने की सहमति नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.