जोधपुर. बाडमेर में हुए राजस्थान के चर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर बुधवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई करे. क्योंकि राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. इसलिए आवश्यक है कि कानून व्यवस्था पर आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए सीबीआई इस मामले की जांच करे.
शेखावत का कहना है कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को बाड़मेर की सदर थाना पुलिस तस्कर कमलेश प्रजापति को पकड़ने उसके घर गई थी. पुलिस का कहना था कि कमलेश ने पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था. पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. जिसमें उसकी मौत हो गई.
इस एनकाउंटर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने इस प्रकरण पर सवाल उठाए हैं. इसके बाद प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी सीएम से इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. सरकार ने चौतरफा दबाव देखते हुए जांच के लिए सीबीआई को अनुशंसा कर दी. लेकिन अभी तक सीबीआई की ओर से मामले की जांच करने की सहमति नहीं दी है.