जोधपुर. जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार की परिवर्तित योजनाओं के तहत 53 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है. जिसके तहत प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए 168 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. जिसमें सबसे बड़ी राशि 53 करोड़ जोधपुर मेडिकल कॉलेज को मिली है.
इस राशि का उपयोग मेडिकल कॉलेज प्रबंधन संबंध अस्पतालों में चिकित्सकों की सुविधाएं बढ़ाने में उपयोग करेगा. जिसमें खासतौर से गहन चिकित्सा इकाई और चिकित्सकीय जांच सुविधाओं को मजबूत करने में किया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर जो पीजी कर रहे हैं. उनके अध्ययन में उपयोगी कार्यों पर यह राशि व्यय की जाएगी.
पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने 15 नवंबर के बाद की गई पंचायतों और समितियों के गठन के संशोधन किए रद्द
वहीं इस राशि का उपयोग खासतौर से रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए खर्च की जाएगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ ने बताया कि चिकित्सा सुविधाओं के विकास में विस्तार के साथ सुदृढ़ीकरण और संसाधनों को विकसित करने के लिए इस राशि से सहायता प्राप्त होगी.