जोधपुर. अयोध्या राम मंदिर फैसला आने के बाद जोधपुर पुलिस पूरे शहर में निगरानी रख रही है. शहर के संवेदनशील इलाकों में जोधपुर पुलिस द्वारा अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की जा रही है. साथ ही जोधपुर पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा उड़ा कर क्षेत्र में नजर रखी जा रही है.
ड्रोन कैमरे उड़ाकर ऊपर से सभी इलाकों पर नजर रखी जा रही है. ड्रोन कैमरा उड़ाने वाले दो पुलिस के जवान लैपटॉप पर ड्रोन कैमरे की मदद से संवेदनशील इलाकों में होने वाली सारी गतिविधियों को देख रहे हैं. साथ ही उन्हें उच्च अधिकारियों के निर्देश मिले हैं कि अगर ड्रोन कैमरे की नजर में उन्हें कुछ घटना होती दिखाई दे तो वे तुरंत पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचित करें.
पढ़ें- अयोध्या फैसला: कोर्ट का फैसला मुस्लिम समाज माने और सर्वसम्मति बनाकर रहे : खालिद उस्मानी
जिससे कि समय रहते हालात पर काबू पाया जा सके. पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा भी ड्रोन पायलट को समय-समय पर निर्देश दिए जा रहे हैं और अलग-अलग इलाकों में ड्रोन कैमरा उड़ा कर वहां के हालातों पर नजर रखी जा रही है. देखा जाए तो अयोध्या राम मंदिर फैसला आने के बाद जोधपुर में शांति व्यवस्था कायम रहे, जिसको लेकर जोधपुर पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं.
राजसमंद में धारा 144 लागू, पुलिस चप्पे-चप्पे पर रख रही नजर
अयोध्या राम मंदिर का फैसला आने के बाद राजसमंद पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गई है. राजसमंद जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण के आदेश पर सोशल मीडिया पर भी गहनता से निगरानी की जा रही है.
पढ़ें- अयोध्या फैसले के बाद दरगाह प्रमुख ने कहा- अब देश विकास की ओर देख रहा है, यह न्यायपालिका की जीत
जिसे लेकर पुलिस ने अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है. वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के आदेश पर जिले के सभी स्कूल, कोचिंग, कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं जिले भर में धारा 144 लगाई गई है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
राजसमंद के साथ नाथद्वारा, आमेट, देवगढ़ शहरी क्षेत्रों के अलावा कुंवारिया, केलवाड़ा, खमनोर, देलवाड़ा ताल, लसानी, रेलमगरा में विशेष बल तैनात कर दिया गया है. राजसमंद शहर सहित आसपास के इलाकों में सुबह से ही पुलिस गश्त लगातार कर रही है.