जोधपुर. राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना नये रिकॉर्ड कोरोना बना रहा है. ऐसे में किसी प्रकार की फेक न्यूज आम जनता में भय का माहौल पैदा कर सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ बुधवार सुबह. जब एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ऑक्सीजन की कमी से एमडीएम अस्पताल में 200 लोगों की मौत हो गयी है. कुछ ही देर में पोस्ट वायरल हो गयी. जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
पंडित अभिषेक जोशी नाम के व्यक्ति ने बुधवार को फेसबुक पर मथुरादास माथुर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 200 लोगों की मौत की बात लिखी. पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई. लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिये. जिसके बाद महामंदिर थाना पुलिस ने पोस्ट करने वाले पंडित अभिषेक जोशी को गिरफ्तार कर लिया. ज्योतिषी का काम करने वाले अभिषेक जोशी ने बुधवार सुबह ही यह पोस्ट डाली थी.
पढे़ं: बड़ी खबर: जयपुर के कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी
हालांकि कुछ देर बाद आरोपी ने पोस्ट हटा ली थी. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. यह पोस्ट आग की तरह फैल गई. महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आईटी एक्ट व आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर कोई भी झूठी जानकारी शेयर करने से बचें.