ETV Bharat / city

Jodhpur Invest Summit 2022: 28 से 30 हजार करोड़ का होगा निवेश, मिलेगा रोजगार

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में निवेश को लेकर फिर से प्रयास शुरू कर दिए हैं. कोराना महामारी के दौरान बेपटरी हुए आर्थिक हालात को फिर से दुरुस्त करने के और प्रदेश में उद्योग को बढावा देने के लिए जिला स्तर पर इनवेस्ट (Invest Rajasthan 2022 Summit) समि​ट किया जा रहा है. शनिवार को जोधपुर ​में भी जिला स्तरीय इनवेस्ट समि​ट (Jodhpur Invest Summit 2022) का आयोजन किया गया.

Jodhpur Invest Summit 2022
Jodhpur Invest Summit 2022
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 4:12 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर की जा रही इनवेस्ट समि​ट (Invest Summit In Rajasthan) के तहत शनिवार को जोधपुर ​में इसका आयोजन किया गया. प्रदेश की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इसका शुभारंभ किया. एक निजी होटल में इस समिट का आयोजित किया गया.

प्रदेश में 5 लाख करोड़ का निवेश

समिट में जोधपुर और आस पास के क्षेत्रों में मौजूदा बड़े उद्योगों के माडल भी प्र​दर्शित किए गए. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्यरत है. इस कड़ी में विभाग ने विदेश में जाकर भी एमओयू किए जिससे प्रदेश में 5 लाख करोड़ का निवेश (Invest Rajasthan 2022 Summit) आ रहा है. जो पूरी तरह से धरातल भी उतरेगा.

Jodhpur Invest Summit 2022

यह भी पढ़ें- Invest Rajasthan 2022 Summit: समिट को आकर्षक और सफल बनाने के लिए निगमों को सौंपी जिम्मेदारी

जोधपुर में 28 से 30 हजार करोड रुपए का निवेश

जोधपुर समिट (Jodhpur Invest Summit 2022) में भी 28 से 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश आने की संभावना है. इसको लेकर करीब 100 निवेशक आए हैं. इनमें ज्यादातर ने भूमि ले ली है और वे अपना काम शुरू करने जा रहे हैं. जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा. मंत्री ने बताया कि सरकार जयपुर में भी बडा इनवेस्ट समिट (Invest Summit of Gehlot Government) करने वाले थे. लेकिन कोरोना के चलते नहीं कर पाए. हालांकि जल्द ही स्थितियां सामान्य होने पर फिर से इसका आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें- Invest Jaipur Summit 2022 में साढ़े 23 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 60 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

जोधपुर इनवेस्ट समिट में उद्योग विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हुए. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने उद्योग मंत्री को जोधपुर में उद्योगिक गतिविधियों की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि जोधपुर में टेक्सटाइल, सीमेंट और पेट्रोकेमिकल से जुड़े उद्योगों को लेकर बड़ा निवेश आ रहा है.

जोधपुर. प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर की जा रही इनवेस्ट समि​ट (Invest Summit In Rajasthan) के तहत शनिवार को जोधपुर ​में इसका आयोजन किया गया. प्रदेश की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इसका शुभारंभ किया. एक निजी होटल में इस समिट का आयोजित किया गया.

प्रदेश में 5 लाख करोड़ का निवेश

समिट में जोधपुर और आस पास के क्षेत्रों में मौजूदा बड़े उद्योगों के माडल भी प्र​दर्शित किए गए. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्यरत है. इस कड़ी में विभाग ने विदेश में जाकर भी एमओयू किए जिससे प्रदेश में 5 लाख करोड़ का निवेश (Invest Rajasthan 2022 Summit) आ रहा है. जो पूरी तरह से धरातल भी उतरेगा.

Jodhpur Invest Summit 2022

यह भी पढ़ें- Invest Rajasthan 2022 Summit: समिट को आकर्षक और सफल बनाने के लिए निगमों को सौंपी जिम्मेदारी

जोधपुर में 28 से 30 हजार करोड रुपए का निवेश

जोधपुर समिट (Jodhpur Invest Summit 2022) में भी 28 से 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश आने की संभावना है. इसको लेकर करीब 100 निवेशक आए हैं. इनमें ज्यादातर ने भूमि ले ली है और वे अपना काम शुरू करने जा रहे हैं. जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा. मंत्री ने बताया कि सरकार जयपुर में भी बडा इनवेस्ट समिट (Invest Summit of Gehlot Government) करने वाले थे. लेकिन कोरोना के चलते नहीं कर पाए. हालांकि जल्द ही स्थितियां सामान्य होने पर फिर से इसका आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें- Invest Jaipur Summit 2022 में साढ़े 23 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 60 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

जोधपुर इनवेस्ट समिट में उद्योग विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हुए. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने उद्योग मंत्री को जोधपुर में उद्योगिक गतिविधियों की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि जोधपुर में टेक्सटाइल, सीमेंट और पेट्रोकेमिकल से जुड़े उद्योगों को लेकर बड़ा निवेश आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.