ETV Bharat / city

रेट योर सिटीः सर्वे में जोधपुर ने मारी छलांग, टॉप 20 में बनाई जगह

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से  ईज ऑफ लिविंग  के तहत देश के प्रमुख शहरों में 'रेट योर सिटी'  सर्वेक्षण आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जोधपुर ने टॉप 20 में जगह बना ली है. बता दें कि पिछली बार जिला 53वें स्थान पर था, लेकिन इस बार शहरवासियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे शहर की रेंटिग में सुधार हुआ है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
ईज ऑफ लीविंग सर्वे : सर्वे के शुरुवाती दौर में जोधपुर पहुंचा टॉप 20 में
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:23 PM IST

जोधपुर. स्वछता के बाद अब केंद्र सरकार द्वारा शहरों का एक बार फिर सर्वे शुरू हो गया है. इस सर्वे से पता चलेगा कि देश में कौनसा शहर स्वच्छता में बेहतरीन है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की और से ईज ऑफ लिविंग के तहत देश के प्रमुख शहरों को लेकर 'रेट योर सिटी' सर्वेक्षण आयोजित किया जा रहा है. जोधपुर का नाम भी देश के 4000 स्मार्ट सिटी शहरों के सहित इस सूची में शामिल है.

ईज ऑफ लीविंग सर्वे : सर्वे के शुरुवाती दौर में जोधपुर पहुंचा टॉप 20 में

पढ़ें. Special : भूखे और असहाय लोगों का पेट भर रही 'मां की रसोई', सप्ताह में दो दिन नमकीन और मिठाई भी

जहां गत सर्वे में जोधपुर को 53वां स्थान मिला था, इस बार के सर्वे में शुरुवाती दौर में ही जोधपुर को देश के टॉप 20 में जगह मिल गई है. क्योंकि सर्वे के लक्ष्य से आगे 105 फीसदी लोगों ने इसमें अभी तक भाग लिया है. इससे नगर निगम के अधिकारियों को उम्मीद है जिले रेटिंग सुधरेगी. हालांकि, यह सिटीजन फीडबैक 29 फरवरी तक होगा.

फीडबैक लिंक- https://eol2019.org/Citizenfeedback

जोधपुर शहर से 11542 लोगों को फीडबैक देने का लक्ष्य था, जो पूरा हो चुका है. फीडबैक के दौरान लोगों से शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैफिक, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रांसपोर्ट, बिजली, पानी, शिक्षा, एंटरटेनमेंट और सेफ्टी जैसी बुनियादी सुविधाओं के स्तर को लेकर अपनी राय देनी होती है. भविष्य में सर्वे में भाग लेने वाले शहरों को लेकर योजनाएं तैयार की जाएगी और बजट के प्रावधान होंगे.

शहर की रैंकिंग इन मानकों पर होगी तय

  • शहर रहने के लिए कितना सुगम है
  • स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर
  • शिक्षा की गुणवत्ता
  • पीने के पानी की स्थिति
  • शहर की साफ सफाई से कितनी संतुष्टि
  • घरों के आसपास से कूड़ा उठाने की व्यवस्था कितनी बेहतर
  • जल भराव की समस्या
  • शहर में यात्रा करना कितना आरामदेह व किफायती
  • शहर में यात्रा करना कितनी सुरक्षित व आसान
  • शहर रहने के लिए कितना सुरक्षित, आपातकालीन सेवाओ की क्षमता कितनी
  • महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर कितनी सुरक्षित
  • बिजली व जलापूर्ति, बैंकिंग, बीमा एटीएम की स्थिति
  • मनोरंजन के साधनों से कितने संतुष्ट

जोधपुर. स्वछता के बाद अब केंद्र सरकार द्वारा शहरों का एक बार फिर सर्वे शुरू हो गया है. इस सर्वे से पता चलेगा कि देश में कौनसा शहर स्वच्छता में बेहतरीन है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की और से ईज ऑफ लिविंग के तहत देश के प्रमुख शहरों को लेकर 'रेट योर सिटी' सर्वेक्षण आयोजित किया जा रहा है. जोधपुर का नाम भी देश के 4000 स्मार्ट सिटी शहरों के सहित इस सूची में शामिल है.

ईज ऑफ लीविंग सर्वे : सर्वे के शुरुवाती दौर में जोधपुर पहुंचा टॉप 20 में

पढ़ें. Special : भूखे और असहाय लोगों का पेट भर रही 'मां की रसोई', सप्ताह में दो दिन नमकीन और मिठाई भी

जहां गत सर्वे में जोधपुर को 53वां स्थान मिला था, इस बार के सर्वे में शुरुवाती दौर में ही जोधपुर को देश के टॉप 20 में जगह मिल गई है. क्योंकि सर्वे के लक्ष्य से आगे 105 फीसदी लोगों ने इसमें अभी तक भाग लिया है. इससे नगर निगम के अधिकारियों को उम्मीद है जिले रेटिंग सुधरेगी. हालांकि, यह सिटीजन फीडबैक 29 फरवरी तक होगा.

फीडबैक लिंक- https://eol2019.org/Citizenfeedback

जोधपुर शहर से 11542 लोगों को फीडबैक देने का लक्ष्य था, जो पूरा हो चुका है. फीडबैक के दौरान लोगों से शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैफिक, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रांसपोर्ट, बिजली, पानी, शिक्षा, एंटरटेनमेंट और सेफ्टी जैसी बुनियादी सुविधाओं के स्तर को लेकर अपनी राय देनी होती है. भविष्य में सर्वे में भाग लेने वाले शहरों को लेकर योजनाएं तैयार की जाएगी और बजट के प्रावधान होंगे.

शहर की रैंकिंग इन मानकों पर होगी तय

  • शहर रहने के लिए कितना सुगम है
  • स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर
  • शिक्षा की गुणवत्ता
  • पीने के पानी की स्थिति
  • शहर की साफ सफाई से कितनी संतुष्टि
  • घरों के आसपास से कूड़ा उठाने की व्यवस्था कितनी बेहतर
  • जल भराव की समस्या
  • शहर में यात्रा करना कितना आरामदेह व किफायती
  • शहर में यात्रा करना कितनी सुरक्षित व आसान
  • शहर रहने के लिए कितना सुरक्षित, आपातकालीन सेवाओ की क्षमता कितनी
  • महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर कितनी सुरक्षित
  • बिजली व जलापूर्ति, बैंकिंग, बीमा एटीएम की स्थिति
  • मनोरंजन के साधनों से कितने संतुष्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.