जोधपुर. शहर में गौशाला क्रीड़ा मैदान में चल रही तीन दिवसीय संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई. समापन समारोह में संभाग भर से आए कस्तूरबा विद्यालय छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शहर विधायक मनीषा पंवार ने शिरकत की. वहीं समारोह की अध्यक्षता कांग्रेसी नेता सुनील परिहार ने की. इस समारोह में शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि स्कूली जीवन में शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है.
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि यह संभाग स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता तीन दिन पहले शुरू हुई थी. खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबॉल, खो-खो सहित कई अन्य खेल आयोजित किए गए. खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.
इस प्रतियोगिता में जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही, जालौर और जोधपुर जिले की कस्तूरबा विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया. इस तीन दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के करीब डेढ़ सौ से अधिक मैच करवाए गए. संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों के खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका भी मिलेगा. जिसके लिए जल्दी चयन प्रक्रिया शुरू होगी. खेलकूद प्रतियोगिता कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पोपावास के संयोजक और प्रधानाध्यापिका रेखा बोहरा के निर्देशन में आयोजित की गई.