जोधपुर. बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले 31लोगों को बाबा रामदेव पुरस्कार से सम्मानित किया गया. संस्थान के अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार को सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सैनाचारय अचलानंदगिरी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिह शेखावत रहे. अध्यक्षता राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल ने किया. विशिष्ट अतिथि शहर विधायिका मनीषा पंवार, राजस्थान एडवोकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी, होम गार्ड टैनिंग सेन्टर के कमांडर महेन्द्र सिंह और खीयाराम सारण रहे. इस अवसर पर शेखावत ने कहा की देश के निर्माण में राजनेताओं और राजनैतिक पार्टियों से जयादा समाज सेवीओं की भूमिका होती हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दु, मुस्लिम देश की दो आंखे है.
पढ़ेंः भोपालगढ़ में मॉटिवेशनल सेमिनार, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दिए टिप्स
कार्यक्रम में प्रोफेसर जहूर खां मेहर, राधेश्याम हंस, मंगतुराम डंडोरिया, किशनलाल बोराणा, हनुमान सिह ईन्दा, को बाबा रामदेव लाईफटाईम एचीवमेंट अवार्ड मुकेश सिंघवी, डा दिनेश गहलोत, मो अफजल जोधपुरी, राजेश्वरी विश्नोई, वंदना सांखला, एम आर डांगी, डॉ. गोरव शुक्ला, इदु खां मेहर, मो फरीद खान, इशतियाक अली और राजू को बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.
पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया पार्टी का 135वां स्थापना दिवस
इसके साथ ही कबीर शर्मा अनिल सिंह बडगुजर, माधुसिंह उदट, नरेश गोयल, भील भवानी सिह भाटी, बिरलोका माधाराम बामणिया, दिनेश कच्छवाह, ओम देवड़ा को बाबा रामदेव युवा प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्थान के अनेक सदस्य और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे.