जोधपुर. JNVU में स्नातक परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच समिति ने बड़ा फैसला किया है. इस मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति ने दोबारा परीक्षा करवाने की अनुशंसा कर दी है. समिति की अनुशंसा पर कुलपति प्रोफेसर डॉ. केएल श्रीवास्तव के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने 19 व 20 जुलाई को परीक्षा वापस (JNVU Graduation Exam will be held Again) करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
विश्वविद्यालय में गत 25 मई को द्वितीय पारी में बीए सेकंड ईयर और ऑनर्स के इंडियन हिस्ट्री विषय की परीक्षा से पहले ही व्हाट्सएप पर आ गया था. इसी तरह से 26 मई को भी बीए फर्स्ट ईयर के इतिहास का प्रश्नपत्र (Graduation Exam Paper Leak in JNVU) बाहर आ गया था. लगातार दो दिन तक हुए पेपर लीक से को लेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इनकी जांच कराने व परीक्षा निरस्त करने की मांग की थी, जिसको लेकर लगातार आंदोलन भी हुआ.
जिसके बाद कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर के एल श्रीवास्तव ने एक जांच समिति बनाई थी, लेकिन छात्रों का आंदोलन नहीं रुक रहा था. हाल ही में एनएसयूआई व एबीवीपी के छात्र विश्वविद्यालय केंद्रीय कार्यालय के बाहर भिड़ भी गए थे. एनएसयूआई ने एबीवीपी पर ही पेपर लीक का आरोप लगाया. लेकिन एबीवीपी जांच पर अड़ी रही. विश्वविद्यालय में पुलिस में पेपर लीक को लेकर रिपोर्ट दी थी. लेकिन अब जांच समिति की अनुशंसा पर उपरोक्त परीक्षाएं 19 व 20 जुलाई को करवाने के आदेश जारी किए गए हैं.