जोधपुर. दिल्ली के जेएनयू में 5 जनवरी को छात्रों के साथ हुई मारपीट का जोधपुर में विरोध किया गया. बुधवार जिले के जय नारायण विश्विद्यालय के न्यू कैंपस परिसर के बाहर एसएफआई कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया.
इस दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओ ने विश्विद्यालय के नया परिसर के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर सरकार की चेतावनी दी कि हमलावरों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. वहीं इस घटना को लेकर पूरे देश भर में आक्रोश है.
यह भी पढे़ं- जोधपुरः चलती कार में लगी आग, पर्यटकों ने कूदकर बचाई जान
एसएफआई जोधपुर विश्विद्यालय इकाई के जिलाध्यक्ष एच आर भाटी ने बताया कि यह विचारधारा की लड़ाई है, लेकिन जेएनयू में जिस तरह का घटनाक्रम हुआ है, यह बेहद गंभीर मामला है. एबीवीपी और अन्य लोगों ने नकाबपोश बनकर छात्रों पर हमले किए और उनके साथ मारपीट की. हमले में कई छात्र गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. एसएफआई जोधपुर ने सरकार से मांग रखी कि केंद्र सरकार इस मामले में दखल कर जल्द घटनाक्रम में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और पीड़ित छात्रों को जल्द ही न्याय दिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे.