ETV Bharat / city

टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने पर राजनीति, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार के पाले में डाली गेंद

राजस्थान में ट्टिडियों के आतंक से किसानों की फसल चौपट हो गई है. अब किसानों के मुआवजे को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच खींचतान चल रही है. गहलोत ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से फंड जारी करने की मांग की है तो वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में गेंद राज्य सरकार के पाले में डाल दी है.

राजस्थान में टिड्डी हमला  टिड्डी हमला  जोधपुर की खबर  केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  politics of leaders  relief to locust affected farmers  jodhpur news
टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने पर राजनीति
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 2:08 PM IST

जोधपुर. टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जोधपुर में ही गृहमंत्री अमित शाह से जल्द से जल्द राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से फण्ड जारी करने की मांग की थी. क्योंकि वो इस कोष के चैयरमेन हैं.

टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने पर राजनीति

गहलोत ने यह भी कहा था, कि अकाल सूखा राहत के तहत ही टिड्डी से फसल की खराबी आती है. लिहाजा इसकी राहत केंद्र सरकार को देनी है और इसके लिए हमने ज्ञापन भेज दिया है, लेकिन जोधपुर जिले के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने की गेंद अब राज्य सरकार के पाले में डाल दी है.

यह भी पढ़ेंः हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट

शेखावत ने कहा है, कि राज्य सरकार ने प्रक्रिया शुरू की है, उसमें जल्दी करनी चाहिए. यह राहत राज्य आपदा राहत कोष से देनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि राज्य आपदा राहत कोष में वर्तमान में करीब 1250 करोड़ रुपए हैं. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द राहत देने का काम शुरू करना चाहिए. शेखावत ने यह भी कहा, कि राज्यों के आपदा राहत कोष को केंद्रीय सरकार साल में दो बार भरती है. इसके तहत राहत में खर्च की राशि का 75 प्रतिशत केंद्र राज्यों को देता है. लिहाजा राज्य सरकार को राहत देकर केन्द्र को जल्द रिपोर्ट भेजनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः मंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण​​​​​​​

शेखावत ने लूनी क्षेत्र के किसानों के खेतों में जाकर हालात का जायजा लिया. इस दौरान एक महिला ने बताया, कि हमने कितने कनस्तर और थालियां बजा-बजा कर तोड़ दिए, टायर भी जलाए लेकिन टिड्डी उड़ी नहीं. सब कुछ खत्म करके ही उड़ी. शेखावत के साथ लूनी के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल सहित अन्य जनप्रतिधि थे. शेखावत ने किसानों को जल्द राहत मिलने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! चौथ मेले के चलते 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर होगा​​​​​​​

इस बार टिड्डी का हमला खरीफ से रबी की फसल तक जारी है. इससे किसान की परेशानी बढ़ गई है. वर्तमान में जिले में हजारों हेक्टेयर में जीरे की फसल को टिड्डी के हमले से बड़ा नुकसान हुआ है.

जोधपुर. टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जोधपुर में ही गृहमंत्री अमित शाह से जल्द से जल्द राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से फण्ड जारी करने की मांग की थी. क्योंकि वो इस कोष के चैयरमेन हैं.

टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने पर राजनीति

गहलोत ने यह भी कहा था, कि अकाल सूखा राहत के तहत ही टिड्डी से फसल की खराबी आती है. लिहाजा इसकी राहत केंद्र सरकार को देनी है और इसके लिए हमने ज्ञापन भेज दिया है, लेकिन जोधपुर जिले के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने की गेंद अब राज्य सरकार के पाले में डाल दी है.

यह भी पढ़ेंः हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट

शेखावत ने कहा है, कि राज्य सरकार ने प्रक्रिया शुरू की है, उसमें जल्दी करनी चाहिए. यह राहत राज्य आपदा राहत कोष से देनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि राज्य आपदा राहत कोष में वर्तमान में करीब 1250 करोड़ रुपए हैं. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द राहत देने का काम शुरू करना चाहिए. शेखावत ने यह भी कहा, कि राज्यों के आपदा राहत कोष को केंद्रीय सरकार साल में दो बार भरती है. इसके तहत राहत में खर्च की राशि का 75 प्रतिशत केंद्र राज्यों को देता है. लिहाजा राज्य सरकार को राहत देकर केन्द्र को जल्द रिपोर्ट भेजनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः मंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण​​​​​​​

शेखावत ने लूनी क्षेत्र के किसानों के खेतों में जाकर हालात का जायजा लिया. इस दौरान एक महिला ने बताया, कि हमने कितने कनस्तर और थालियां बजा-बजा कर तोड़ दिए, टायर भी जलाए लेकिन टिड्डी उड़ी नहीं. सब कुछ खत्म करके ही उड़ी. शेखावत के साथ लूनी के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल सहित अन्य जनप्रतिधि थे. शेखावत ने किसानों को जल्द राहत मिलने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! चौथ मेले के चलते 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर होगा​​​​​​​

इस बार टिड्डी का हमला खरीफ से रबी की फसल तक जारी है. इससे किसान की परेशानी बढ़ गई है. वर्तमान में जिले में हजारों हेक्टेयर में जीरे की फसल को टिड्डी के हमले से बड़ा नुकसान हुआ है.

Intro:Body:टिड्डी प्रभावित किसानों को राज्य सरकार अपने कोष से राहत दे, केंद्र सरकार पुनर्भरण करेगी


जोधपुर।
जिले व राज्य ने टिड्डी प्रभावित किसानों को मुवावजा देने के लिए जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जोधपुर में ही गृह मंत्री अमित शाह से जल्द जल्द रास्ट्रीय आपदा राहत कोष से फण्ड जारी करने की मांग की थी क्योंकि वो इस कोष के चैयरमेन है। गहलोत ने यह भी कहा था कि अकाल सूखा राहत के तहत ही टिड्डी का खराब आता है इसकी राहत केंद्र सरकार को देनी है इसके लिए हमने ज्ञापन भेज दिया है । लेकिन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने की गेंद अब राज्य सरकार के पाले में डाल दी है। शनिवार को जोधपुर जिले के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते समय शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रक्रिया शुरू की है उसमें जल्दी करनी चाहिए। यह राहत राज्य आपदा राहत कोष से देनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य आपदा राहत कोष में वर्तमान में करीब 1250 करोड़ रुपए है। ऐसे में सरकार को जल्द जल्द राहत देने का काम शुरु करना चाहिए। शेखावत ने यह भी कहा कि राज्यो के आपदा राहत कोष को केंद्रीय सरकार साल में दो बार भरती है। इसके तहत राहत में खर्च की राशि का 75 प्रतिशत केंद्र राज्यो को देता है। ऐसे में राज्य सरकार को राहत देकर केन्द्र को जल्द रिपोर्ट भेजनी चाहिए। शेखावत ने लूनी क्षेत्र के किसानों के खेतों में जाकर हालात देखें । इस दौरान एक महिला ने बताया कि हमने कितने कनस्तर व थालिया बजा बजा कर तोड़ दिये। टायर भी जलाये लेकिन टिड्डी उड़ी नही। सब कुछ खत्म करके ही उड़ी। शेखावत के साथ लूनी के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल सहित अन्य जनप्रतिधि थे। शेखावत ने किसानों को जल्द राहत मिलने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि इस बार टिड्डी का हमला खरीफ से रबी की फसल तक जारी है इससे किसान की परेशानी बढ़ गई है। वर्तमान जिले में हजारों हेक्टेयर में जीरे की फसल को टिड्डी के हमले से बड़ा नुकसान हुआ है।
बाईट 1 गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री
बाईट 2 अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री
बाईट 3 ग्रामीण महिलाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.