जोधपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोधपुर में चल रहे अवैध हुक्का बार पर रोकथाम को लेकर अब एक टीम का गठन किया गया है. जो कि शहर के अलग-अलग इलाकों में निगरानी रखेगी. जहां भी हुक्का बार का संचालन पाया गया तो वहां पर नियमानुसार कार्रवाई करेगी.
जोधपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में हुक्का बार प्रतिबंध के खिलाफ विधेयक पारित होने के बाद चिकित्सा विभाग की तरफ से हुक्का बार संचालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया है. जो कि जोधपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में चल रहे अवैध हुक्का बार पर निगरानी रखेगी. उन पर नियमानुसार कार्रवाई भी करेगी.
यह भी पढ़ेंः शॉट सर्किट से सब्जी की दुकान में लगी भीषण आग, 2 घंटे में पाया काबू
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कुछ दिन पहले विभाग द्वारा की गई हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई के बाद जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्र में कई जगहों पर चल रहे हो कई बार बंद हो गए हैं. लेकिन विभाग द्वारा फिर भी सभी जगहों पर निगरानी रखी जा रही है. डॉ. बलवंत मंडा का कहना है कि शहर में चल रहे अवैध हुक्का बार के खिलाफ विभाग द्वारा धूम्रपान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जब राजस्थान विधानसभा में हुक्का बार प्रतिबंध को लेकर विधेयक गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. तब उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.