ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर BSF के 42 जवान हुए डिस्चार्ज, 6 नए भी हुए संक्रमित - BSF jawans got 42 jawans

कोरोना की चपेट में आये सीमा सुरक्षा बल के 42 जवानों को उपचार के बाद शुक्रवार को जोधपुर एम्स से छुट्टी मिल गई. लेकिन दूसरी ओर इनके 6 और साथी कोरोना की चपेट में आ गए. इनकी रिपोर्ट भी एम्स ने जारी की, इनका उपचार जारी है.

jodhpur news  BSF jawans got 42 jawans  discharges 6 were also infected
बीएसएफ के 42 जवान हुए डिस्चार्ज
author img

By

Published : May 15, 2020, 9:16 PM IST

जोधपुर. कोरोना से लोगों को बचाने के लिए दिल्ली में तैनाती के दौरान कोरोना की चपेट में आये सीमा सुरक्षा बल के 42 जवानों को उपचार के बाद शुक्रवार को जोधपुर एम्स से छुट्टी मिल गई. कोरोना के खिलाफ दोहरी लड़ाई लड़कर जितने वाले इन जवानों का उत्साह देखने लायक था. लेकिन दूसरी ओर इनके 6 और साथी कोरोना की चपेट में आ गए. इनकी रिपोर्ट भी एम्स ने जारी की, इनका उपचार जारी है.

बीएसएफ के 42 जवान हुए डिस्चार्ज

शुक्रवार को दिन 42 जवानों को एम्स से छुट्टी मिली तो वार्ड में भारत माता की जय, इंकलाब जिन्दाबाद और एम्स के कर्मचारियों के जिंदाबाद के नारे लगे. कुछ जवान खुशी में सरोबार होकर हेल्थ वर्कर के साथ नाचते हुए नजर आए. इन सब का वीडियो शुक्रवार शाम को एम्स से वायरल हुआ. जो थोड़ी देर में ही सभी जगह पर देखने को मिलने लगा.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च

गौरतलब है कि दिल्ली के जामा मस्जिद सहित अन्य हॉट-स्पॉट इलाकों में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ की 126वीं बटालियन के जवान पॉजिटिव आ गए थे, जिनके 57 साथियों को जोधपुर बीएसएफ मुख्यालय पर क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया. इनकी यहां जांच में 42 जवान पॉजिटिव पाए गए. जिन्हें बाद में एम्स में भर्ती करवाया गया था. शेष 15 निगेटिव आये. लेकिन इनमे से कुछ में लक्षण नजर आने पर फिर जांच हुई तो 6 जने पॉजिटिव आये.

जोधपुर. कोरोना से लोगों को बचाने के लिए दिल्ली में तैनाती के दौरान कोरोना की चपेट में आये सीमा सुरक्षा बल के 42 जवानों को उपचार के बाद शुक्रवार को जोधपुर एम्स से छुट्टी मिल गई. कोरोना के खिलाफ दोहरी लड़ाई लड़कर जितने वाले इन जवानों का उत्साह देखने लायक था. लेकिन दूसरी ओर इनके 6 और साथी कोरोना की चपेट में आ गए. इनकी रिपोर्ट भी एम्स ने जारी की, इनका उपचार जारी है.

बीएसएफ के 42 जवान हुए डिस्चार्ज

शुक्रवार को दिन 42 जवानों को एम्स से छुट्टी मिली तो वार्ड में भारत माता की जय, इंकलाब जिन्दाबाद और एम्स के कर्मचारियों के जिंदाबाद के नारे लगे. कुछ जवान खुशी में सरोबार होकर हेल्थ वर्कर के साथ नाचते हुए नजर आए. इन सब का वीडियो शुक्रवार शाम को एम्स से वायरल हुआ. जो थोड़ी देर में ही सभी जगह पर देखने को मिलने लगा.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च

गौरतलब है कि दिल्ली के जामा मस्जिद सहित अन्य हॉट-स्पॉट इलाकों में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ की 126वीं बटालियन के जवान पॉजिटिव आ गए थे, जिनके 57 साथियों को जोधपुर बीएसएफ मुख्यालय पर क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया. इनकी यहां जांच में 42 जवान पॉजिटिव पाए गए. जिन्हें बाद में एम्स में भर्ती करवाया गया था. शेष 15 निगेटिव आये. लेकिन इनमे से कुछ में लक्षण नजर आने पर फिर जांच हुई तो 6 जने पॉजिटिव आये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.