जोधपुर. कोरोना से लोगों को बचाने के लिए दिल्ली में तैनाती के दौरान कोरोना की चपेट में आये सीमा सुरक्षा बल के 42 जवानों को उपचार के बाद शुक्रवार को जोधपुर एम्स से छुट्टी मिल गई. कोरोना के खिलाफ दोहरी लड़ाई लड़कर जितने वाले इन जवानों का उत्साह देखने लायक था. लेकिन दूसरी ओर इनके 6 और साथी कोरोना की चपेट में आ गए. इनकी रिपोर्ट भी एम्स ने जारी की, इनका उपचार जारी है.
शुक्रवार को दिन 42 जवानों को एम्स से छुट्टी मिली तो वार्ड में भारत माता की जय, इंकलाब जिन्दाबाद और एम्स के कर्मचारियों के जिंदाबाद के नारे लगे. कुछ जवान खुशी में सरोबार होकर हेल्थ वर्कर के साथ नाचते हुए नजर आए. इन सब का वीडियो शुक्रवार शाम को एम्स से वायरल हुआ. जो थोड़ी देर में ही सभी जगह पर देखने को मिलने लगा.
यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च
गौरतलब है कि दिल्ली के जामा मस्जिद सहित अन्य हॉट-स्पॉट इलाकों में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ की 126वीं बटालियन के जवान पॉजिटिव आ गए थे, जिनके 57 साथियों को जोधपुर बीएसएफ मुख्यालय पर क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया. इनकी यहां जांच में 42 जवान पॉजिटिव पाए गए. जिन्हें बाद में एम्स में भर्ती करवाया गया था. शेष 15 निगेटिव आये. लेकिन इनमे से कुछ में लक्षण नजर आने पर फिर जांच हुई तो 6 जने पॉजिटिव आये.